जुलाई से प्रारंभ होगी कक्षाएं
सीकर, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वावधान में मुख्यमंत्री बजट घोषणा की अनुपालना में राजस्थान स्काउट आवासीय विद्यालय लक्ष्मणगढ़ की प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। स्काउट आवासीय विद्यालय के प्रभारी सी. ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि स्काउट गाइड संगठन के प्रदेशअध्यक्ष एवं लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविंद सिंह डोटासरा के सदप्रयासों के फलस्वरुप माननीय मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार ने राजस्थान स्काउट आवासीय विद्यालय लक्ष्मणगढ़ हेतु बजट में घोषणा की थी।
स्काउट गाइड संगठन के राज्य मुख्य आयुक्त निरंजन आर्य के दिशा निर्देश के अनुसार विधालय संचालन की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।
आवासीय विधालय के सी. ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि कक्षा 6 में प्रवेश हेतु आवेदन प्रक्रिया के अंर्तगत 20 अप्रैल से 20 मई तक ऑफलाइन फॉर्म आमंत्रित किए गए हैं, विधालय अंग्रजी माध्यम में कक्षा 6 से प्रारम्भ होगा ।आवेदन पत्र के साथ दो पासपोर्ट फोटो, माता-पिता की आईडी, छात्र का आधार कार्ड, जन्मतिथि एवम् जाति प्रमाण पत्र ,पिछले स्कूल का अध्ययन प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज साथ लगाने होंगे।
प्रवेश हेतु फार्म राजस्थान स्काउट गाइड के समस्त संभाग, जिला एवं स्थानीय संघ मुख्यालयों से प्राप्त किए जा सकते हैं। आवेदन के बाद राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा होगी जिसमे से चयनित छात्रों को विधालय में प्रवेश दिया जाएगा। विधालय में राजस्थान सरकार के दिशा निर्देशानुसार अध्ययनरत छात्रों को समस्त सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।
विद्यालय संचालन हेतु राज्य प्रशिक्षण केंद्र एवं स्काउट आवासीय विद्यालय जगतपुरा जयपुर के सी. ओ. स्काउट गणेश प्रसाद गुर्जर एवं राजस्थान स्काउट आवासीय विद्यालय लक्ष्मणगढ़ के प्रभारी सी. ओ. स्काउट महेश कालावत द्वारा अध्यक्ष भारत स्काउट गाइड गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार स्कूल भवन चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। विधालय के नए भवन हेतु भूमि चिंहित कर आवंटन की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है, नए भवन निर्माण होने तक यह विधालय बड़ी खुड़ी में संचालित होगा। लक्ष्मणगढ क्षेत्र में खुलने वाला यह विधालय राजस्थान प्रदेश का दूसरा स्काउट विधालय होगा। इस विधालय के खुलने से शेखावाटी के छात्रों को आगे बढ़ने के अवसर प्राप्त होंगे।