आमजन रजिस्ट्रेशन कर ले रहे योजनाओं का लाभ
विधायक राजेंद्र पारीक ने नगर परिषद सीकर में महंगाई राहत कैंप का किया शुभारम्भ
सीकर, जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव द्वारा सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित महंगाई राहत कैंप, प्रशासन शहरों के संग अभियान एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान का फीता काटकर सुभारंभ किया तथा लाभार्थियों को योजनाओं के मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड का वितरण किया तथा आमजन से इन कैंपों द्वारा अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की। जिला कलेक्टर डॉ यादव ने महंगाई राहत कैंप का शुभारंभ कर कैंप में आमजन को राहत पहुंचाने के लिए की गई सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा प्रभारी अधिकारियों को राज्य सरकार की मुख्य 10 योजनाओं से आमजन को राहत पहुंचाने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान सभापति नगर परिषद जीवन खां ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में आज से शुरू हुए महंगाई राहत कैंप, प्रशासन शहरों के संग अभियान एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान में रजिस्ट्रेशन कर योजनाओं का अधिकाधिक लाभ लेने की आमजन से अपील की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इस फैसले से मध्यम और गरीब वर्ग के लोगो को बहुत लाभ मिलेगा।
इस दौरान सीईओ जिला परिषद राकेश कुमार, आयुक्त नगर परिषद शशिकांत शर्मा, संयुक्त निदेशक डीओआईटी सहायक निदेशक स्टेटिक्स अनिल शर्मा, सहायक निदेशक जनसंपर्क पूर्णमल सहित जिला स्तरीय अधिकारी, मीडियाकर्मी, आमजन और जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।