झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

आई.टी.आई में सत्र 2023-24 के लिए प्रवेश हुऐ प्रारम्भ

बगड़, सन 2004 से पंजीकृत चैरीटेबल ट्रस्ट द्वारा स्थापित एवं संचालित शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान में प्राविधिक शिक्षा निदेशालय राजस्थान, जोधपुर के आदेशानुसार सत्र 2023-24 के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है। कैम्पस सी.ई.ओ. विकास खटोड़ ने बताया कि इच्छुक अभ्यार्थी केन्द्रीकृत ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के माध्यम से इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिकल डीजल, आर.ए.सी, फीटर, कोपा एवं वेल्डर व्यवसायों में प्रवेश प्राप्त कर सकते है। सुद्धढ़ भारत सक्षम भारत Skill India के सपने को साकार करने एवं तकनीकी शिक्षा में महिलाओं की भागीदारों को बढाने के लिए महिला अभ्यार्थियों को प्रवेश मे विशेष छूट का प्रावधान किया गया है।

खटोड़ ने बताया कि केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अग्निपथ में आई.टी.आई. उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को सेना में तकनीकी श्रेणीयोजना के तहत बोनस अंक मिलेंगे। इसके लिए महानिदेशालय भर्ती (सेना) नई दिल्ली द्वारा प्राविधिक शिक्षा निदेशालय जोधपुर को पत्र जारी किया गया है । जिसके साथ ही 8वीं के बाद आईटीआई करने के बाद 10वीं पास माना जायेगा। जबकि दसवीं के बाद आईटीआई करने वाले को 12वीं पास माना जायेगा। आईटीआई करने वाले कॉलेज में सीधे स्नातक में एडमिशन ले सकेंगें ।

Related Articles

Back to top button