झुंझुनूताजा खबर

सडक़ सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत खेतड़ी में वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही

खेतड़ी नगर, सडक़ सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत खेतड़ी डीएसपी वीरेंद्र मीणा के नेतृत्व में शनिवार दोपहर खेतड़ी नगर थानाधिकारी व यातायात पुलिस ने संयुक्त रूप से बिना कागजात, वाहनों पर लगी काली पट्टी, बगैर हेलमेट वाहन चलाने वाले, बगैर नंबर एवं ओवरलोड़ वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही की। डीएसपी वीरेंद्र मीणा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सडक़ सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत पैट्रोल पंप के सामने वाहन चालकों को यातायात के नियमों से जागरूक किया गया साथ ही वाहन चलाते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और सडक़ दुर्घटनाओं से कैसे बचें इन बातों की जानकारी दी। अपील की गई कि वाहनों को सडक़ पर खड़ा न करें, सडक़ पर से सवारियां न भरें, वाहन की क्षमता के अनुसार सवारियां बैठाएं, शराब पीकर वाहन न चलाएं, वाहनों को समय-समय पर जांच कराने की बात कही। साथ ही चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें वाहनों पर लगी काली फिल्म एवं गाटर हटाई गई एवं लोक परिवहन बस चालकों के कागजातों की जांच करते हुए चालकों को तेज गति से वाहन न चलाने व शराब पीकर न चलाने की अपिल की गई। और वाहन चालकों की जांच की गई। इस दौरान बगैर कागजात, बिना नंबर के वाहनों को जब्त कर 12 वाहनों के चालान काट कर 14 सौ रूपए का जुर्माना वासूल किया। वही तीन वाहन ट्रेक्टर, एक बोलेरो व मिनी ट्रक एक को जब्त किया गया। कार्यवाही के दौरान थानाधिकारी धमेंद्र मीणा, एएसआई विरेंद्रसिंह, एचसी होशियार सिंह, कल्याणसिंह, खेमचंद आदि शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button