रींगस,एक और जहाँ गर्मी में आम लोग पानी के लिए त्राहि-त्राहि कर रहे हैं वही निकटवर्ती ग्राम बावड़ी में दस दिन से लाखो लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है जलदाय विभाग के कर्मचारियों की नींद टूटने का नाम ही नहीं ले रही है। बीते दस दिनों से रेलवे फाटक के पास जलदाय विभाग की पाइपलाइन में से पानी व्यर्थ बह रहा है लोग पानी के लिए जलदाय विभाग के चक्कर लगा रहे हैं। उनको एकमात्र टका सा जवाब मिलता है की रेलवे विभाग का काम चल रहा है जिसके चलते सप्लाई में बाधा आ रही है। वही बावड़ी के उत्तर दिशा में बसी कॉलोनियों के लोगों को आरोप है कि जलदाय विभाग पानी की सप्लाई समय पर नहीं कर रहा है और नहीं ही टूटी हुई पाइप लाइनों को समय पर सही नहीं करवा रहा है जिसके चलते गंदा पानी नलों में आने से गंदा पानी पिने को मजबूर होना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने पानी को लेकर उच्च अधिकारियों को भी बार-बार शिकायत की गई उसके बावजूद भी ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। अगर समस्या का समाधन हुआ तो मजबूरी में आन्दोलन की राह अपनानी पड़ेगी।