झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

एडीपीसी कालेर ने किया प्रशिक्षण शिविरों का अवलोकन

अलसीसर ब्लॉक के

झुंझुनू, अलसीसर ब्लॉक में चल रहे यू डाइस वर्कशॉप व आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविरों का आज एडीपीसी कमला कालेर, एपीसी कमलेश तेतरवाल,पीओ श्रवण कुमार व पीओ बबिता सिंह ने अवलोकन किया। इस अवसर पर संभागियों को संबोधित करते हुए कालेर ने कहा कि अपने कर्तव्य स्थल पर जो भी जिम्मेदारियां दी जाती हैं उनको हमें निष्ठा पूर्वक वह करना चाहिए जिससे सकारात्मक परिणाम मिलते हैं। एपीसी कमलेश तेतरवाल ने अपने संबोधन में बताया कि यू डाइस से संबंधित कार्य की मॉनिटरिंग केंद्र व राज्य स्तर से होती है तथा कमियां पाए जाने पर सीधे संस्था प्रधान से सवाल जवाब किए जाते हैं । अतः सभी संभागी प्रशिक्षण को गंभीरता से लेते हुए अपने अपने क्षेत्र के सभी विद्यालयों का यू डाइस से संबंधित काम समय पर पूर्ण करवाएं। प्रभारी पीओ बबीता सिंह ने इस वर्ष यूडाइस से संबंधित हुए परिवर्तनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए प्रभारी पीओ श्रवण कुमार ने बताया कि अगर आत्मरक्षा प्रशिक्षण लेने वाले संभागी अपने स्कूलों की छात्राओं में अपनी बेटियों की झलक देखेंगी तो वहां अच्छी तरह से उनको प्रशिक्षित कर सकेंगी। इस प्रशिक्षण से उनके मन में आत्मविश्वास पैदा होगा। इस अवसर पर सीबीईओ राजेंद्र कुमार,एसीबीईओ सुनील तिलोटीया, आरपी राकेश कुमार,प्रभारी प्रधानाचार्य राजवीर सिंह भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button