डॉ. पम्मी कोचर की अध्यक्षा में
रतनगढ़, श्री संचियालाल बैद माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर में मातृ सम्मेलन डॉ. पम्मी कोचर की अध्यक्षा में हुआ। मंचासीन मुख्य वक्ता भवानीशंकर शर्मा, वासुदेव चाकलान, अमरचन्द दायमा, रतनलाल सोनी आदि उपस्थित थे। प्रधानाचार्य दिनेश शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में हम जो संस्कार बच्चों को दे रहे हैं वो ही राष्ट्र के लिए हमारा योगदान है। माता बच्चों को सुन्दर जीवन जीने की कला सिखाती है क्योंकि वे अबोध व अनपढ़ होते है। उन्हें अपने आचरण, व्यवहार, चरित्र व अनुभव द्वारा सुसंस्कारित करें। मुख्य वक्ता भवानीशंकर शर्मा ने कहा कि बच्चों कें लिए उसकी माता की क्या भूमिका होती है तथा उन्हें किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। डॉ. पम्मी कोचर ने बालक के प्रति माता के कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी तथा यह भी बताया कि मातृ शक्ति एक ऐसी शक्ति है जिसमें सम्पूर्ण विश्व का संचालन करने की क्षमता है। प्रबन्ध समिति उपाध्यक्ष वासुदेव चाकलान ने बताया कि बच्चों के साथ बच्चा बनकर ही खेल खेल में उनका सही निर्माण किया जा सकता है। कार्यक्रम के दौरान जलेबी कूद, चम्मच दौड़, कुर्सी दौड़, सामान्य ज्ञान प्रश्नोतरी प्रतियोगिता रखी गई जिसमें सभी विजेता माताओं को पुरस्कार दिया गया।