चुरूताजा खबर

नगरपरिषद ने की अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही

बालोदिया कोलोनी में

सुजानगढ़, शहर के वार्ड न. 7 में चांद बास स्थित बालोदिया कोलोनी में नगरपरिषद की टीम ने पुलिस जाब्ते को साथ लेकर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की। सफाई निरीक्षक कलजीतसिंह, सहायक सफाई निरीक्षक मुन्नालाल मीणा के नेतृत्व में की गई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही से मोहल्ले के लोगों में हडक़ंप मच गया। जानकारी के अनुसार नगरपरिषद को वार्ड के लोगों ने शिकायत कर बताया था कि नयूम, समसूद, शाहिद हुसैन पुत्रगण स्व. फकीर मोहम्मद काजी व मैना पत्नी स्व. फकीर मोहम्मद काजी द्वारा अपने मकानात का निर्माण किया जा रहा है। शिकायत में बताया गया कि निर्माणकर्ताओं द्वारा रास्ते की भूमि पर अवैध अतिक्रमण करते हुए 6 फुट उंचा 2 फफट चौड़ा, 34 फुट लंबा छज्जा निकाल लिया गया है, जिससे आम रास्ते में आवामन बाधित होने लगा है। इसी प्रकार 10 फुट लंबाई की सीढिय़ां जो दो फुट चौड़ी हैं, का निर्माण भी किया गया है। इस शिकायत पर नगरपरिषद के जमादार अनिल मौका देखने के लिए गये। अनिल का आरोप है कि वहां पर दाऊद काजी ने उनको अतिक्रमण हटाने के लिए मना कर दिया। उसके बाद फोन पर भी कहासुनी हुई। जिसके बाद गुरूवार को सुबह करीब सवा सात बजे नगरपरिषद की टीम मय पुलिस जाब्ते के 2 टे्रक्टर्स व 1 जेसीबी लेकर पहुंची। टीम ने अवैध रूप से आम रास्ते पर निकाले गये छज्जे व सीढिय़ों को जेसीबी मशीन की सहायता से ध्वस्त कर दिया। करीब सौ कर्मचारियों ने मौके से सामान उठाकर ट्रेक्टर्स में डाला, जिसको जब्त कर लिया गया है। दूसरी ओर इसी गली में 3 अन्य घरों के सामने बनी सीढिय़ों को भी नगरपरिषद के कर्मचारियों ने तोड़ दिया, ताकि अतिक्रमण हटाने में भेदभाव के आरोप न लगें। वहीं नगरपरिषद की इस कार्यवाही से मोहल्ले में हडक़ंप मच गया। एक मकान के सामने से जब सीढिय़ां हटाई गई, तब मकान में खड़े लोग बार-बार गुजारिश करते नजर आये, लेकिन सीढिय़ां हटा दी गईं। इस मामले में कांग्रेस नेता दाऊद काजी पर जमादार को धमकाने व गाली गलोच के आरोप लगे हैं। वहीं कांग्रेस नेता दाऊद काजी ने कहा है कि अवैध वसूली का पूरा खेल है और सहायक सफाई निरीक्षक को 50 हजार रूपये नहीं देने के कारण यह कार्यवाही की गई है। नगरपरिषद आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर कर्मचारियों ने जमादार अनिल के साथ गाली-गलोच करने वाले व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। आयुक्त बसंत कुमार सैनी को सफाई निरीक्षक कलजीतसिंह, सहायक सफाई निरीक्षक मुनालाल मीणा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपकर कर्मचारियों ने बताया कि अतिक्रमण का मौका देखने के लिए 26 फरवरी को अनिल जमादार बालोदिया कोलोनी गया। लेकिन दाऊद काजी द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाने के लिए कहा गया। बाद में अनिल जमादार को दूरभाष पर धमकाया और जातिसूचक गालियां भी निकाली। सफाईकर्मियों ने मांग की है कि गाली गलोच करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जावे, अन्यथा 2 मार्च से सफाई कर्मचारी कार्य बहिष्कार कर देंगे। ज्ञापन सौंपते वक्त अनिल जमादार, नथमल जमादार सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button