लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] अभिभाषक संघ के अध्यक्ष निर्वाचित हुए एडवोकेट चिरंजीलाल भूरिया का शनिवार को चौपड़ बाजार में व्यापारियों की ओर से स्वागत किया गया। इस अवसर पर फुटवियर व्यापारी इनामुद्दीन पठान,आसीफ खत्री, गंगाराम भामू, मोबाइल व्यापारी रवि पालड़ी, वार्ड 19 के पार्षद शाहिद बिसायती, वार्ड 21 के पार्षद फिरोज बिसायती, रेडीमेड गारमेंट व्यापारी ताहिर सैयद, दानिश रहिमका,शिव जालान, प्रहलाद राय अग्रवाल आदि ने माल्यार्पण कर स्वागत किया व जीत की बधाई दी।