ताजा खबरसीकर

कच्ची बस्ती में बच्चों को किये स्वेटर वितरित

सीकर, ठंड के इस मौसम में बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाना और उन्हें गर्माहट का एहसास दिलाना एक अद्भुत अनुभव है। प्रियंक जैन ने बताया कि इसी क्रम में आज इंडस्ट्रियल एरिया स्थित कच्ची बस्ती में इक ख्वाहिश फाउंडेशन मां की आदर्श पाठशाला छोटे बच्चों को 150 स्वेटर और करणी सेवा संस्थान द्वारा संचालित कच्ची बस्ती में पाठशाला में 100 स्वेटर संतोष देवी महावीर प्रसाद विजय अमिता विकास रोहन ठोलिया के सौजन्य से छोटे बच्चों को स्वेटर वितरण की गई।इस दौरान करणी सेवा संस्थान के निदेशक शैतान सिंह काव्या इक,प्रियंक जैन,ख्वाहिश फाउंडेशन एनजीओ सीकर की निदेशक डॉ सुनीता चौधरी, रम्भा सिंह,नीतू कंवर, बिन्दु सैनी जेनब,मुस्कान आदि उपस्थित थे।आज जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर वितरण करते हुए यह महसूस हुआ कि छोटी-सी मदद भी किसी के जीवन में कितनी बड़ी खुशियां ला सकती है।आइए, हम सभी मिलकर इन बच्चों के जीवन को बेहतर बनाने का प्रयास करें। यही सच्चा धर्म है।

Related Articles

Back to top button