अनुसूचित जाति के आर्थिक अभावग्रस्त प्रतिभाओं के आवेदन आमंत्रित करने का लिया निर्णय
झुंझुनू, आज अंबेडकर भवन झुंझुनू में एफर्ट्स कोर कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कोर कमेटी के विस्तार का प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मति से पारित कर नरेंद्र कड़हायला, सुरेश सोलाना, विकास काला, मुकेश काला, राकेश तुंदवाल, जेईएन अमित करोल, डॉक्टर महेंद्र सानेल, मनोज हालु, राकेश बेसरवाल, विकास आल्हा को कोर कमेटी में सम्मिलित किया गया तथा नव उद्यमी सुरेश तंवर विरोल एवं शेखावाटी डिफेंस एकेडमी चिड़ावा के संरक्षक राजेश दहिया को संरक्षक समिति में शामिल किया गया। इसके पश्चात कोर कमेटी के सभी सदस्यों ने अनुसूचित जाति के आर्थिक अभावग्रस्त प्रतिभाओं के आवेदन आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान एक दिव्यांग प्रतिभा जितेंद्र चवरा को रीट की तैयारी के लिए उत्कर्ष कोचिंग का ऑनलाइन स्टडी सब्सक्रिप्शन करवाकर आईडी पासवर्ड उपलब्ध करवाया। जिस भी बच्चें को आवेदन करना हो वह अंबेडकर भवन झुंझुनू से आवेदन प्राप्त कर वहीं पर सभी कागजात के साथ जमा करवा सकता है। इस अवसर पर डॉक्टर महेश सरोवा, डॉक्टर राकेश माहीच, सीताराम बास बुडाना, पवन कुमार आलड़िया, मनेश्वर सिरोवा, अजय काला, राजेश कुमार, सुनील कालिया, सुनील गोठवाल, सुरेश कुमार शिला, महेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।