फतेहपुर टैन्ट डीलर्स समिति ने
फतेहपुर शेखावाटी,[बाबूलाल सैनी] फतेहपुर टैन्ट डीलर्स समिति के पदाधिकारियों ने कोरोना महामारी से प्रभावित टैंट व उससे संबंधित व्यवसायियों को आर्थिक संबल प्रदान करने एवं बिजली बिल माफ करने की मांग का ज्ञापन देकर विधायक हॉकम खांन को ज्ञापन सौंपा जिसमें 50 आदमियों से बढाकर 300 से 400 आदमियों विवाह शादी मे मिलें छुट। अध्यक्ष श्याम सुन्दर शर्मा ने बताया कि आज रविवार को कोरोना महामारी के कारण देश में पिछले कई दिनों से लॉकडाउन चल रहा है। जिसमें सीकर जिले में दो हजार व्यापारी एवं लाइट, डेकोरेशन, फ्लावर, कैटरिंग, हलवाई, फोटोग्राफर, डीजे, घोड़ी, बैंडबाजा एवं अन्य सेवाओं में लगभग 55000 हजार मजदूरों का रोजी रोटी का संकट गहरा गया है। इस कोरोना महामारी में सबसे अधिक नुकसान टैंट व्यवसायों को उठाना पड़ रहा है। मकान, दुकान, गोदाम किराया, लोडिंग गाड़ी, ऋण की किश्त, मजदूरों को वेतन एवं बिजली, पानी के बिल व घर खर्च जैसे बच्चों की फीस व पारिवारिक अन्य खर्चे चलाना मुश्किल हो गया है। आने वाले चार माह देव शयन के कारण 25 नवंबर तक कोई कार्य नहीं हो सकते। इस दौरान कमल शर्मा, गुटु प्रजापत, इकबाल खान, महावीर प्रसाद, पप्पु सैनी, विनोद, सहदेव, सहित अनेक टेन्ट डीलर्स मौजूद रहे।