सेठ मोतीलाल स्टेडियम ऑडिटोरियम में
झुंझुनूं, कोरोना रूपी वैश्विक महामारी के बीच शहर में ज़रूरतमंद लोगों की सेवा में लगे भूतपूर्व सैनिक, स्काउट गाइड, एनसीसी कैडेट्स और भामाशाह – समाज सेवियों के द्वारा किए गए कार्यों के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक जगदीशचंद्र शर्मा के नेतृत्व में सम्मान किया गया। भामाशाहों द्वारा ज़रूरतमंद लोगों के लिए महामारी के मध्य सेवा में लगे पुलिसकर्मी , चिकित्साकर्मी , बैंककर्मी व प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए भोजन, सूखी रसद सामग्री किट, मास्क, ग्लब्स, सेनेटाईजर आदि की व्यवस्था में लगे समाज सेवी भामाशाहों को आज रविवार सेठ मोतीलाल स्टेडियम ऑडिटोरियम में सम्मानित किया गया। इस क्रम में भाजपा द्वारा रसोई का आयोजन कर कोरोना लॉकडाउन के दो महीने के कार्यकाल में 31900 भोजन पैकेट , 944 सूखी रसद सामग्री वितरण, मास्क, सैनेटाईजर, ग्लब्स आदि के वितरण के अलावा जम्मू के प्रवासी मज़दूरों को स्वयं के ख़र्चे से अपने घर पहुँचाने जैसे कार्यों को देखते हुए झुंझुनू शहर अध्यक्ष एवं जिला प्रवक्ता कमल कांत शर्मा व महेंद्र सोनी को भी जिला पुलिस अधीक्षक जगदीशचंद्र शर्मा द्वारा प्रशस्ति पत्र है व स्मृति चिन्ह देकर उनके सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। इस मौक़े पर एडिशनल एसपी, सीओ शहर, सीओ ग्रामीण व कोतवाल गोपाल सिंह ढाका सहित समस्त पुलिस अधिकारी मौजूद थे।