चिकित्साताजा खबरशेष प्रदेश

‘अफ्रीका सेवा यात्रा-2019’ आरंभ

नारायण सेवा संस्थान का दल रहेगा सप्ताह भर

उदयपुर, नारायण सेवा संस्थान की ओर से ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की भारतीय संस्कृति की भावधारा के तहत ‘अफ्रीका सेवा टूर . 2019’ आरंभ हो गया है। सेवा ट्यूर में संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल के नेतृत्व में डाक्टर्स, प्रोस्थेटिस्ट एवं ऑर्थोटिस्ट तथा प्रतिभाशाली दिव्यांग युवाओं का दल शामिल है। 13 से 22 सितम्बर तक अफ्रीका के विभिन्न शहरो नैरोबी, मुम्बासा, लेनासिया, डर्बन आदि में आयोजित सेवा शिविरों में पोलियो करेक्टिव सर्जरी के लिए चयन, आर्टिफिशियल माॅड्यूलर लिम्ब (कृत्रिम अंग) वितरण के साथ ही दिव्यांग टेलेन्ट शो तथा जन्मजात दिव्यांगता की रोकथाम व दिव्यांगो को आत्म निर्भरता प्रदान करने के लिए संगोष्ठियां भी आयोजित की जाएंगी। संस्थान के प्रवक्ता रविश कावड़िया ने बताया कि मुम्बासा में मुम्बासा सीमेंट लि. के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय शिविर में शनिवार को 230 दिव्यांग बच्चो व किशोर-किशोरियों का पंजीयन हुआ, जिनमें से निःशुल्क सर्जरी के लिए 89 का चयन निष्णात चिकित्सकों द्वारा किया गया। शिविर में 63 दिव्यांगो के कृत्रिम अंग (हाथ-पैर) बनाने के लिए प्रोस्थोटिस्ट ने नाप लिए। शाम को दिव्यांग योगेश एवं जगदीश सहित संस्थान की टीम ने अपने शारीरिक कौशल व सौष्ठव से दर्शकों को आश्चर्य चकित कर दिया। इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष अग्रवाल ने संस्थान की 33 वर्षीय निःशुल्क सेवायात्रा की जानकारी देते हुए बताया कि संस्थान पैरास्पोट्र्स एकेडमी के माध्यम से दिव्यांगों को विभिन्न खेलो में प्रशिक्षित करने और उन्हे राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खेलों में सहभागी बनाने की दिशा में भी काम कर रहा है। दिव्यांगों के पुनर्वास की दिशा में भी विभिन्न रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण मुहैया करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि केन्या और साउथ अफ्रिका में भी यदि इस दिशा में काम करने के लिए कोई संस्था अथवा संगठन आगे आता है, तो संस्थान उसके साथ पूरी तरह सहयोग करेगा।

Related Articles

Back to top button