चुरूताजा खबरवीडियो

Video News – गन पॉइंट पर लूट और रंगदारी मामले में संपत नेहरा गैंग का बदमाश गिरफ्तार

सम्पत नेहरा गैंग के तिलक उर्फ तिलका को बापर्दा किया गिरफ्तार

गन पॉइन्ट पर लूट व रंगदारी मामले में सम्पत नेहरा गैंग का एक बदमाश बापर्दा गिरफ्तार

पुलिस ने सम्पत नेहरा गैंग के तिलक उर्फ तिलका को गुरूवार को बापर्दा गिरफ्तार कर लिया

चूरू के पंखा सर्किल स्थित मोयल सैनेटरी व टाइल्स शोरूम में 19 जनवरी को हुई गन पॉइन्ट पर लूट व रंगदारी के प्रयास मामले में एसपी की स्पेशल टीम को सफलता हाथ लगी

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] चूरू के पंखा सर्किल स्थित मोयल सैनेटरी व टाइल्स शोरूम में 19 जनवरी को हुई गन पॉइन्ट पर लूट व रंगदारी के प्रयास मामले में एसपी की स्पेशल टीम को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने सम्पत नेहरा गैंग के तिलक उर्फ तिलका को गुरूवार को बापर्दा गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजने के आदेश दिए हैं। एसपी दिंगत आन्नद ने एसपी दफ्तर में प्रेसवार्ता कर बताया कि राजगढ तहसील के गांव गगौर निवासी आरोपी राजतिलक को हरियाणा बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की तलाश में टीमों का गठन किया गया था। सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद चारों आरोपियों की शिनाख्त हुई। ऐसे में मुखबिरों का जाल व साइबर टीम की मदद ली गई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि व्यापारी को धमकाने के बाद चारों हरियाणा भाग गए थे, जहां पर उन्होंने फरारी काटी। जांच में सामने आया कि बदमाश तिलक पूर्व में राजगढ़ में सुनार की दुकान पर गोल्ड लूट की घटना में भी शामिल रहा है। हालांकि उस समय उसकी 17 वर्ष ही थी, ऐसे में उसे निरूद्ध किया गया था। व्यापारी को धमकाने के दौरान आरोपी अपनी पहचान छिपाने के लिए बार-बार जैकेट से मुंह छिपाता हुआ भी नजर आया था। एसपी ने बतााया कि बाकी बचे आरोपियों की भी पुलिस पहचान कर चुकी है, जिनको जल्द गिरफ्तार  किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button