मतदाता जागरूकता के लिए प्रतियोगिता
चूरू, भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली की ओर से 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी, 2022 के अवसर पर प्रत्येक वोट की महत्ता को रचनात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से दर्शाने हेतु ‘माई वोटर इज माई फ्यूचर-पॉवर ऑफ वन वोट‘ थीम पर राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश गौतम ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 15 मार्च 2022 रखी गयी है। प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग के व्यक्ति भाग ले सकते है। प्रतियोगिता की पांच श्रेणियों में क्विज कॉन्टेस्ट, वीडियो मेकिंग कॉन्टेस्ट, पोस्टर डिजायन कॉन्टेस्ट, सॉन्ग कॉन्टेस्ट और स्लोगन कॉन्टेस्ट को शामिल किया गया है। प्रतियोगिता के संबंध में विस्तृत जानकारी https://ecisveep.nic.in/ Contest वेबसाईट पर उपलब्ध है। प्रविष्टियां 15 मार्च, 2022 तक voter-contest@eci.gov.in ई-मेल पर प्रेषित की जा सकती हैं।