कहा मैं निर्दोष हूं राजनीतिक द्वेषता के चलते मुझे फंसाया गया
50 हजार रुपये के साथ प्रधान के देवर को एसीबी ने पकड़ा था
प्रकरण में संलिप्तता के चलते प्रधान माया गुर्जर पूर्व बीडियो बाबूलाल रेगर को भी किया था गिरफ्तार
झुंझुनूं, उदयपुरवाटी पंचायत समिति में सीकर एसीबी की टीम ने 20 जनवरी को बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रधान माया गुर्जर उसके देवर भोलाराम गुर्जर और पूर्व बीडीओ बाबूलाल रेगर को गिरफ्तार किया था इसके बाद प्रधान हाई कोर्ट से जमानत पर बाहर आने के बाद पर पहली बार प्रधान माया गुर्जर ने समर्थकों की मौजूदगी में दोबारा पंचायत समिति प्रधान की कुर्सी संभाली है। इस दौरान प्रधान माया गुर्जर के समर्थक मौजूद रहे। वहीं पदभार ग्रहण से पहले पंडित के द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना करवाई गई। इस दौरान प्रधान समर्थकों ने प्रधान कार्यालय में प्रधान को गुलदस्ते भेंट कर स्वागत किया माला पहनाई मिठाई बाटी। इस दौरान प्रधान ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा मेरे को राजनीति का शिकार बनाते हुए एसीबी की कार्रवाई करवाई गई जो कि गलत थी। मेरे पास कोई पैसे बरामद नहीं हुए उन्होंने कहा में पहले की तरह निष्पक्ष भाव से क्षेत्र के आमजन के लोगों के काम करूंगी मेरे को गलत फसाया है उसे भगवान देखेगा इस दौरान भारी संख्या में प्रधान समर्थक प्रधान कार्यालय कक्ष में मौजूद थे।