सड़क सुरक्षा एवं परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला ने किया ध्वजारोहण, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मन मोहा
चूरू, 15 अगस्त। जिले में स्वतंत्रता दिवस सोमवार को धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह स्थानीय पुलिस लाईन मैदान में आयोजित किया गया। जिला प्रभारी मंत्री तथा सड़क सुरक्षा एवं परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला ने ध्वाजारोहण किया। इस दौरान जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग, पूर्व मंत्री तथा स्थानीय विधायक राजेंद्र राठौड़, पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद, सभापति पायल सैनी सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि, कर्मचारी नागरिक, विद्यार्थी मौजूद रहे कार्यक्रम के आरंभ में प्रभारी मंत्री ने मार्च पास्ट का निरीक्षण कर सलामी ली। अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश कुमार गौतम ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया। समारोह में राजस्थान पुलिस, महिला पुलिस, होम गार्ड एवं एनसीसी, स्काउट-गाइड ने मार्च पास्ट किया। मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री ओला ने जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 39 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने शहीद वीरांगनाओं का शॉल ओढाकर सम्मान किया इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि आजादी के लम्बे संघर्ष के बाद देश के महान सपूतों ने देश को स्वतंत्र कराने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उन्होंने शहीद परिवारों एवं शहीद वीरांगनाओं को नमन करते हुए कहा कि हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी पालन करें। पिछले 75 साल में देश ने प्रत्येक क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है। आजादी के समय छोटी-छोटी चीजों के लिए विदेशों की तरफ देखना पड़ता था, आज बड़े-बड़े विश्वस्तरीय संस्थान देश के विकास की कहानी कहते हैं। उन्होंने देश के महान नेताओं का स्मरण करते हुए कहा कि इस देश के वीर सैनिकों और महान नेतृत्व ने 90 हजार सैनिकों का एक साथ समर्पण करवाया, जिसका उदाहरण विश्व के इतिहास में दूसरा नहीं मिलता। हम सभी यह सोचना चाहिए कि देश व समाज के हित में हम सभी क्या कर सकते हैं।
डॉ. विद्या आर्य के निर्देशन में केन्द्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रगान किया। वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक रामसिंह सिहाग व सुधीर के निर्देशन में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने व्यायाम प्रदर्शन किया।
इस दौरान जैन श्वेतांबर विद्यालय, मधुर स्पेशल शिक्षण संस्थान, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, पारख बालिका विद्यालय के विद्यार्थियों ने जोरदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। प्रभारी मंत्री ने मधुर स्पेशल शिक्षण संस्थान के दिव्यांग बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों की मुक्तकंठ से सराहना की। समारोह का संचालन उम्मेद गोठवाल एवं मूलचंद ने किया।इस अवसर पर जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग, पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद, पूर्व मंत्री एवं स्थानीय विधायक राजेन्द्र राठौड़, अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश कुमार गौतम, सभापति पायल सैनी, डीएफओ सविता दहिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र मीणा, कोषाधिकारी रामधन, बीसूका के पूर्व उपाध्यक्ष आसाराम सैनी, जमील चौहान, प्रधान दीपचन्द राहड़, पूर्व जिला प्रमुख हरलाल सहारण, विकास मील, हेमंत सिहाग, सहायक निदेशक (जनसम्पर्क) कुमार अजय, हेमसिंह शेखावत, अधीक्षण अभियंता (विद्युत) के के कस्वां, वासुदेव चावला, ओमप्रकाश फगेड़िया, जीपीएफ के उपनिदेशक महीपाल मोटसरा, महिला अधिकारिता के सहायक निदेशक संजय कुमार, चंद्राराम गुरी, सीडीईओ संतोष महर्षि, जिला रोजगार अधिकारी वर्षा जानू, हेमंत मंगल, बीएल मेहरा, जेबी खान सहित अधिकारी, कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
शहीदों को श्रद्धाजंल
मुख्य समारोह से पूर्व प्रभारी मंत्री बृजेंद्र ओला, पूर्व मंत्री एवं विधायक राजेंद्र राठौड़, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग, पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद, अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश कुमार गौतम, उपखण्ड अधिकारी सत्यनारायण सुथार, सभापति पायल सैनी, बीसूका के पूर्व उपाध्यक्ष आसाराम सैनी, जमील चौहान सहित अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं पूर्व सैनिकों ने शहीद स्मारक स्थल पर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धाजंलि अर्पित की।