झुंझुनूताजा खबर

जखोड़ा में फ्लैगमेन जगदीश झाझडिया की अगवाई में निकाली तिरंगा रैली

पूरे झुंझुनूं जिले में लगभग 25 तिरंगे झंडे लगा चुके हैं


झुंझुनू, जगदीश झाझडिया ने राजनीतिक दलों से दूर हटकर नौजवान युवाओं में देशप्रेम जागृत करने हेतु जखोड़ा खेल स्टेडियम से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। झाझडिया का तिरंगे के प्रति लगाव से हम सब वाकिफ हैं। पूरे झुंझुनूं जिले में लगभग 25 तिरंगे झंडे सार्वजनिक जगह एवम स्कूलों में अब तक लगवा चुके हैं। वहीं अपने निवास स्थान पर भी 100 फिट ऊंचा तिरंगा आज शान से फहरा रहा है। सरपंच प्रतिनिधि हवासिंह यादव ने बताया कि रैली ग्राम जखोड़ा से भेरूगढ़, बोला की ढाणी, मंड्रेला, सेनीपुरा, बजावा, मनफुरा, होते हुए 100 फूट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज झाझडिया कृषि फार्म जखोड़ा तक निकाली गई। इस रैली से जखोड़ा में ही नहीं अपितु समस्त इलाके में देशप्रेम की भावना जागृत होगी। रैली संयोजक रामसिंह कसवां ने बताया कि ये रैली अपने आप में एक अनोखी रैली थी जिसमें बिना किसी राजनीति व जखोड़ा ग्रामवासी ही नहीं आस पास के इलाके के समस्त गांवों के लोगों ने भाग लिया। युवाओं में एक अलग ही जोश देखने को मिला।
इस मौके पर रैली सह संयोजक अजीत कसवां, हवासिंह कसवां, चंद्रभान, विनोद, लीलाधर, शंकरलाल कसवां, बृजलाल कसवां, मुरारीलाल, बिरजमोहन, गुरुदयाल कसवां, नकुल, ओमप्रकाश, उमाकांत, प्रमोद, मोहरसिंह, सुनील, मानसिंह, राजेश, आनंद, रणवीर, चरणसिंह, नरेंद्र, गोलू, मेनपाल, राकेश, सोनू, महेंद्र, नवीन, अम्मीलाल कसवां, सतपाल, लक्ष्मण, अजय, देवेंद्र, दयाचंद, कुलदीप, सेरा धत्त्रवाल, हजारी, विक्रम, ओम सोनी, छविप्रकास शर्मा, प्रवीण टेलर आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button