स्वतंत्रता दिवस पर प्रभारी मंत्री ममता भूपेश ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज
हर्षाेल्लास के साथ जिला स्तरीय समारोह आयोजित
झुंझुनूं, जिले में 76 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय समारोह स्वर्ण जयंती स्टेडियम पर आयोजित हुआ। समारोह की मुख्य अतिथि जिले की प्रभारी मंत्री ममता भूपेश थी, जिन्होंने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। ध्वजारोहण के बाद ममता भूपेश ने मार्च पास्ट की सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया। इसके बाद अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ ने महामहिम राज्यपाल के संदेश का वाचन किया। समारोह में आरएसी, पुलिस, गौरव सैनानी, महिला पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट व गाईड कम्पनी, महिला कार्मिकों स्कूली बच्चों द्वारा मार्च पास्ट किया गया। जिला स्तरीय समारोह में एकल, युगल गीतों की प्रस्तुति तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। इस दौरान जिला स्तरीय समारोह मेें जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी, जिला पुलिस अधीक्षक मुद्दल कच्छावा, नगर परिषद सभापति नगमा बानो, झुंझुनूं पंचायत समिति प्रधान पुष्पा चाहर, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी, एसडीएम शैलेष खैरवा सहित जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, मीडियाकर्मी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मूलचन्द झाझड़िया एवं भावना शर्मा ने किया।
शहीदों को किया याद:
स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय समारोह में भाग लेने से पूर्व जिले की प्रभारी मंत्री ममता भूपेश शहीद स्मारक पर पहुंची। यहां पर उन्होंने शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित की और शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उनके साथ जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी, पुलिस अधीक्षक मुदुल कच्छावा सहित अन्य अधिकारी, पूर्व सैनिक भी उपस्थित रहे।
कलेक्ट्रेट पर ध्वजारोहण ः जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने कलेक्टर निवास व कलेक्ट्रेट पर ध्वजारोहण किया। सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय पर पी.आर.ओ. हिमांशु सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
इनका हुआ सम्मान:
स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय समारोह में सीडीएस बिपिन रावत के साथ शहीद हुए स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह राव की पत्नी यश्विनी ढाका को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही स्काउट जितेंद्र कुमार और हॉकी के खिलाड़ी चनाना निवासी शिवम धीवां और क्रिकेट खिलाड़ी मोदियों की जांव निवासी यश राणासरिया को सम्मानित किया गया। कर्मचारी अधिकारी वर्ग में उदयपुरवाटी एसडीएम राम सिंह राजावत, झुंझुनू तहसीलदार महेंद्र मूंड, बीडीके अस्पताल के माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉ. हरीश कौशिक, फिजिशियन डॉ. कपिल सिहाग, त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. संदीप पचार, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. विकास धूपिया, एडीईओ नीरज कुमार सिहाग, समग्र शिक्षा के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नवीन ढाका, आबूसर राउमावि की प्रधानाचार्य बबीता आबूसरिया, बीआरकेजीबी के प्रबंधक संदीप कुमार, मंडावा विकास अधिकारी नरेंद्र सिंह पूनिया, चिड़ावा एवीवीएनएल के अधिशाषी अभियंता अशोक कुमार, नगर परिषद झुंझुनू के सहायक अभियंता लोकेश दुलड़, आरआर मोरारका राजकीय महाविद्यालय नवलगढ़ के सहायक आचार्य डॉ. नरेश कुमार, राउमावि कांट, अलसीसर की व्याख्याता अंजू सैनी, सांख्यिकी सहायक अधिकारी राजेश कुमार, डूंडलोद के वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी गिरधारीलाल भास्कर, चिड़ावा बीसीएमओ बबीता, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के वरिष्ठ सहायक शीशराम, उपखंड कार्यालय चिड़ावा के वाहन चालक सुरेश कुमार, खनिज विभाग के वरिष्ठ सहायक योगेश जांगिड़, रिजर्व पुलिस लाइन के कांस्टेबल शैतान राम मीणा, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के सूचना सहायक महेश कुमार, ढीगाल पीएचसी की एएनएम प्रियंका कुमारी, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी नरेश कुमार पुनियां, अमृता बहुउद्देशीय प्राथमिक सहकारी समिति के व्यवस्थापक अजय नायक, मलसीसर पशु चिकित्सालय के पशुधन सहायक अनुज राठी, डाइट के कनिष्ठ सहायक अंकित कुमार, भोजासर के पटवारी राकेश कुमार, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय परसरामपुरा के अध्यापक पवन कुमार, कलेक्ट्रेट के वरिष्ठ सहायक तेजपाल, कनिष्ठ सहायक तने सिंह, योगेश कुमार और अनिल कुमार, बनगोठड़ी के कृषि पर्यवेक्षक जोगेंद्र सिंह को सम्मानित किया गया। वहीं समाज सेवा के लिए डॉ. पी.एल. काजला, भूपेंद्र पालीवाल, सरिता कुमारी, शाहिद पठान, सवाई सिंह और दीन मोहम्मद को सम्मानित किया गया।