ताजा खबरसीकर

दो दिन की मशक्कत के बाद कुएँ से निकाला शव

पुजारी का बास ग्राम के निकट

खण्डेला, [आशीष टेलर ] खंडेला थाना इलाके के पुजारी का बास ग्राम के निकट एक बिना चारदीवारी वाले कुएं में करीब 7 दिन पुराना शव होने की सूचना पुलिस को मुखबिर के द्वारा मिली। सूचना पर थानाधिकारी सोहनलाल में जाते पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। देखने पर पता चला कि कुएँ से बहुत तेज बदबू आ रही है, साथ ही कुए के नीचे पेंदे में एक शव भी दिखाई दिया। खंडेला पुलिस ने तुरंत सिविल डिफेंस सीकर को इस मामले की सूचना दी, जिस पर सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची। सिविल डिफेंस ने अपना कार्य शुरू कर दिया लेकिन रात अधिक होने और कुएं की गहराई 200 फुट से अधिक होने के बाद कुवै के निचले स्तर में चौड़ाई कम होने से शव उस में फंसा हुआ था, जिससे शव निकालने में काफी दिक्कत हो रही थी। सिविल डिफेंस ने दूसरे दिन भी लगातार ऑपरेशन जारी रखा और देसी जुगाड़ के सहारे लगातार चार बार प्रयास करने के बाद शव को को इसे बाहर निकाल लिया। कुवै से बाहर निकालने के बाद प्रशासन की मौजूदगी में शव को खंडेला सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया। हालांकि अभी तक प्रशासन के द्वारा शव की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार खबर मिल रही है कि यह शव सुजाना निवासी मुकेश कुमार का हो सकता है, जो कि पिछले लगभग 7 दिन से घर से लापता है।

Related Articles

Back to top button