शेखावाटी की सिंचाई और पेयजल समस्या के लिए काम करूंगा – तिवाड़ी
सीकर, [प्रदीप सैनी ] राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी के 75 वें जन्मदिन के मौके पर सीकर के रामलीला मैदान में तिवाड़ी का अभिनंदन समारोह हुआ। इस कार्यक्रम में सीकर और अन्य जिलों के करीब 170 से ज्यादा संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने घनश्याम तिवाड़ी का स्वागत किया। कार्यक्रम में करीब 1 हजार लोग शामिल हुए। सांसद सुमेधानंद सरस्वती, भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष हरिराम रणवां, पूर्व विधायक रतनलाल जलधारी, पूर्व जिला परिषद सदस्य राजेश चेजारा सहित कई लोग इस कार्यक्रम में मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में रैवासाधाम के वैदिक स्कूल के शिष्यों ने स्वस्ति वाचन भी किया। घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि सीकर से ही मेरा राजनीतिक जीवन शुरू हुआ था। आज वहीं रामलीला मैदान में मेरा अभिनन्दन किया गया हैं। इसके लिए मैं सभी का आभार प्रकट करता हूं। साथ ही अब मेरा जो आगे का बचा हुआ जीवन है वो मैं उन सिद्धांतों और मूल्यों पर लगाऊंगा जिससे भारतीय संस्कृति का उत्थान हो और भारत आत्मनिर्भर बनकर शिखर पर पहुंचे। तिवाड़ी ने कहा कि सिंचाई और पेयजल शेखावाटी की बहुत बड़ी समस्या हैं। इन दोनों समस्याओं के लिए मैं हर प्रकार का प्रयत्न कर कोटा के चम्बल, बांसवाड़ा के माही, राजस्थान कैनाल की तरह शेखावाटी के लिए कोई प्रारूप हो इस तरह की कोशिश करूंगा। तिवाड़ी ने इस कार्यक्रम को गैर राजनीतिक बताते हुए कहा था कि मेरा राजनीति कैरियर सीकर से ही शुरू हुआ था। यहां मुझे राजनीति शुरू करने की कोई जरुरत नही हैं। मेरा मूल मतलब है कि जहां से मैंने पढ़ाई और सब कुछ किया वहां के लिए कुछ करना हैं। राजनीति में लोगों के परस्पर संबंध भी होते हैंं उसी तरीके का प्रदर्शन आज हुआ हैं।