उदयपुरवाटी के निकटवर्ती लोहार्गल सूर्य कुंड में लगाई डूबकी
उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] क्षेत्र के निकटवर्ती धार्मिक स्थल मिनी हरिद्वार लोहार्गल धाम में देर रात से ही सोमवती अमावस्या पर सूर्य कुंड में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। लोहार्गल सूर्य कुंड में श्रद्धालुओं ने स्नान करने के बाद मंदिरों में पूजा अर्चना की व दान पुण्य किया। इस दौरान राजस्थान सहित शेखावाटी के कोने-कोने से आए श्रद्धालुओं ने सूर्य कुंड में डुबकी लगाई। सुहागन महिलाओं ने शिव पार्वती की पूजा कर अखंड सौभाग्यवती की कामना कर सोमवती अमावस्या पर मंदिरों में आशीर्वाद लिया।
सूर्य कुंड पर कई महिलाओं के हुए आभूषण चोरी
लोहार्गल सूर्य कुंड पर कोरोना वैश्विक महामारी के 2 साल बाद रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। सूर्य कुंड मंदिर से लेकर गोल्याणा सर्किल स्टेट हाईवे लगभग 5 किलोमीटर तक श्रद्धालुओं की आवाजाही रही। जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात रहे लेकिन फिर भी सूर्य कुंड में कई महिलाओं के सोने-चांदी के आभूषण टूट गए। पुलिस के जवान तैनात होने के बावजूद भी महिलाओं के आभूषणों की चोरी होना पुलिस पर सवालिया निशान खड़ा करता है।
कोरोना के 2 साल बाद उमड़ा जनसैलाब
कोरोना के 2 साल बाद आज सोमवार को सोमवती अमावस्या पर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ रही, सूर्यकुंड पर लोगों की जमकर खचाखच भीड़ रही। इस दौरान श्रद्धालुओं ने लोहार्गल में दुकानों पर क्षेत्र के प्रसिद्ध आचार की जमकर खरीदारी की
सोमवती अमावस पर लोगों ने किया दान पुण्य
लोहार्गल में सोमवती अमावस्या पर लोगों ने दान पुण्य कर, मंदिरों में पूजा अर्चना की तथा गायों को चारा खिलाया। अमावस्या पर अन्य वर्षो की तुलना में इस बार पुलिस के जवान कम रहने से श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लेकिन जो जवान तैनात थे उन्होंने अच्छी व्यवस्था करते हुए लोगों के वाहनों को अंदर नहीं ले जाने दिया। जिससे ज्यादा अव्यवस्था नहीं हुई।
गोल्याणा सर्किल पर लगा लंबा जाम
सीकर-दिल्ली स्टेट हाईवे पर लोहार्गल में जाने वाले श्रद्धालुओं के चलते वाहनों के गोल्याणा सर्किल पर काफी लंबा जाम लग गया। गोल्याणा से नवलगढ़ सीकर रोड़ पर 2 किलोमीटर लंबा वाहनों का जाम लगा रहा। जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। साथ ही गोल्याणा सर्किल पर वाहनों में जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी इंतजार करने के बाद अपने घर के लिए रवाना हुए।