ताजा खबरसीकर

जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने शहर का दौरा कर लिया व्यवस्थाओं का जायजा

यूआईटी, पीडब्ल्यूडी, नगर परिषद अधिकारियों के साथ

सीकर, जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने सोमवार को यूआईटी, पीडब्ल्यूडी, नगर परिषद अधिकारियों के साथ शहर का दौरा कर शहर में जल भराव, यातायात, आवारा पशुओं की रोकथाम साफाई व्यवस्था, क्षतिग्रस्त सड़कों, सड़क पर फैले पानी के निस्तारण सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने शहर की सड़कों की मरम्मत के लिए पीडब्ल्यूडी, नगर परिषद, यूआईटी को निर्देश दिये कि इन सड़कों की मरम्मत करवाने के साथ ही शहर में विकास कार्य करवाने के लिए कार्य योजना तैयार करें। उन्होंने निर्देश दिये कि यूआईटी गोकुलपुरा तिराहे से लेकर कृषि उपज मण्डी की सड़क, जयपुर रोड़ पर जहां पर स्ट्रीट लाईट, डिवाईडर नहीं है वहां पर डिवाईडर लगवायें और पीडब्ल्यूडी क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने नगर परिषद की सड़कों की निविदा आमंत्रित की है उनमें जल्द से जल्द कार्यादेश जारी करें , जिन पर शीघ्र काम शुरू किया जा सके। जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने शहर की यातायात व्यवस्थाओं के संबंध में सुधार करने के संबंध में कहा कि पिपराली चोराहा, ध¨द चोराहा, नानी गेट जैसे कुछ ऐसे स्थान है ज¨ ब्लैक स्पाॅट्स है । जहां बड़े वाहन¨ के घूमने के लिए कम जगह रहती है वहां पर स्लीपलेन बनाकर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के लिए यातायात पुलिस, नगर परिषद को निर्देशित किया गया है।

खुले म­ पशुओं का चारा डालने पर ह¨गी कार्रवाई:
जिला कलेक्टर चतुर्वेदी ने बताया कि शहर म­ लंबे समय से आवारा पशुओं की समस्या बनी हुई है। हालांकि नगर परिषद इसके लिए लगातार कार्रवाई कर रही है, लेकिन इसके बावजूद भी काफी शिकायत­ आ रही है। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान सामने आया है कि शहर म­ कई जगह ऐसी ह® जहां ल¨ग¨ं ने ही अस्थाई चारा पाॅइंट बना दिए है । इस पर र¨क लगाने के लिए टेªफिक पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारिय¨ं क¨ निर्देश दिए है कि ज¨ गाड़ियां शहर में चारा लेकर घूमती है उनपर कार्रवाई की जाए। साथ ही ऐसे लोग ज¨ हर कह° चारा डालते है उनके खिलाफ भी कार्रवाई हो¨। जिला कलेक्टर चतुर्वेदी ने कहा कि शहर म­ नवलगढ़ पुलिया तिराहा, चांदप¨ल गेट सहित कई स्थान ऐसे भी है जहां पब्लिक ट्रांसप¨र्ट वाहन गैर कानूनी तरीके से पार्किंग कर सवारियां लेते है। उनकी वजह से शहर म­ ट्रेफिक की समस्या बनी रहती है। अब ऐसे वाहनों को यातायात पुलिस द्वारा जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। जिला कलेक्टर ने बताया कि अब बारिश का सीजन आने वाला है। ऐसे में­ नवलगढ़ रोड,जयपुर रोड और फतेहपुर रोड क¨ जल्द से जल्द उपयोगी बनाने के लिए यूआईटी, नगर परिषद क¨ काम शुरू करने के लिए निर्देश दिए गए है। निरीक्षण के दौरान यूआईटी सचिव राजपाल यादव, सीकर एसडीएम गरिमा लाटा, नगर परिषद आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई, सीओ सीटी वीरेन्द्र शर्मा, यातायात पुलिस अधीक्षक, नगर परिषद, यूआईटी, यातायात पुलिस, पीडब्ल्यूडी के अधिकारी साथ रहें।

Related Articles

Back to top button