श्री श्याम चैरीटेबल ट्रस्ट (श्री श्याम मन्दिर झुंझुनूं) की ओर से पुरुषोत्तम मास में चैरीटेबल ट्रस्ट के 25 वर्ष एंव मंदिर स्थापना के 45 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में महाराजा अग्रसेन मार्ग स्थित अग्रसेन भवन में नानी बाई को मायरो कथा का भव्य शुभारम्भ रविवार प्रात: 8 बजे महिलाओं द्वारा मंदिर स्थल से कलश यात्रा के साथ किया गया। 500 से अधिक महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली, जो कि चुणा चौक, राणी सती रोड़, गांधी चौक होते हुए कथा स्थल अग्रसेन भवन तक पहुंची। शोभायात्रा के साथ भगवान राधा-कृष्ण की जीवन्त झांकी एंव कथावाचक परमश्रद्वेय राम स्नेही श्रीबड़ा रामद्वारा सूरसागर जोधपुर एंव साथ में बगड द्वादुद्वारा के पिठाधिश्वर अर्जुन दास जी महाराज भी थे। यात्रा का मुख्य मार्गो में स्वागत पुष्प वर्षा के साथ किया गया। व्यास पीठ से कथावाचक विश्व विख्यात परमश्रद्वेय राम स्नेही श्री श्री 108 मंहत परमहंस रामप्रसाद महाराज ने अपनी सुमधुर चिर परिचित शैली में कथा का रसपान श्रोता भक्तो को करवाते हुए प्रथम दिवस पर कहा कि नरसी का वृतांत सुनाया। जानकारी देते हुए एडवोकेट दिनेशचन्द्र अग्रवाल ने बताया कि 3 से 5 जून तक होने वाले इस सुन्दर संगीतमय कथा सायंकाल 2 बजे से 6 बजे तक महाराज श्री के श्री मुख से होगी। वहीं कल रक्तदान शिविर का आयोजन प्रात: 9 से 11 बजे तक अग्रसेन भवन में स्थानिय भगवानदास खेतान अस्पताल ब्लड बैंक टीम के सानिध्य में कार्यक्रम के संयोजक नरेन्द्र व्यास, अकिंत पाटोदिया एंव रितेश सिंघानिया के कुशल संयोजन में किया जावेगा।