ताजा खबरपरेशानीसीकर

अघोषित बिजली कटौती बंद करने की मांग

बहुजन समाज पार्टी की ओर से

बहुजन समाज पार्टी की ओर से राज्य के ऊर्जा मंत्री व अजमेर डिस्कॉम के एमडी को ज्ञापन भेजकर सीकर जिले में हो रही अघोषित बिजली कटौती बंद करने की मांग की है । बसपा के जिला महासचिव मुकेश राड़ ने बताया कि वर्तमान समय में भयंकर गर्मी पड़ रही है जिससे लोगों को भयंकर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही रमजान का महीना भी चल रहा है ऐसे में बिजली कटौती से रोजेदारों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। राड़ ने बताया कि बिजली निगम कभी रखरखाव के नाम पर, कभी लोड डिस्पैच जयपुर के नाम पर बार-बार बिजली कटौती कर रहा है ऐसे में लोगों को गर्मी के मौसम व रमजान के महीने में पर्याप्त बिजली दी जाए। जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना नहीं पड़े। राड़ ने बताया कि अगर बिजली निगम जिले भर के गांव, ढ़ाणियों तथा शहरों में बिजली कटौती बंद नहीं करेगा तो बसपा भी बड़े स्तर पर आंदोलन करेगी ।

Related Articles

Back to top button