मुख्यमंत्री बदलने की अटकलों पर गहलोत ने लगाया विराम
आज पत्रकारों से जयपुर में बातचीत करते हुए
आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 23 मई के लोकसभा नतीजों के बाद राजस्थान में मुख्यमंत्री बदलने की तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है। जयपुर में आज जब मुख्यमंत्री पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे तो एक पत्रकार ने 23 मई के बाद लोकसभा चुनाव के परिणाम पर प्रतिक्रिया जानना चाहा तो गहलोत ने कहा कि वे 23 मई के बाद भी राजस्थान के मुख्यमंत्री बने रहेंगे। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि आप लोग मुझे फिर से दिल्ली क्यों भेजना चाहते हैं। गहलोत ने कहा कि दिल्ली में वे अपने भूमिका वेणुगोपाल को सौंप कर आए हैं और वेणुगोपाल हाईकमान के भरोसे पर खरे उतरे हैं। मेरा दोबारा से राष्ट्रीय राजनीति में सक्रिय होने का कोई इरादा नहीं है। लोकसभा चुनाव के परिणाम पर हारजीत का सेहरा किसके सिर बंधेगा के सवाल पर गहलोत ने कहा कि यह सेहरा प्रदेश की जनता के सिर पर ही बंधेगा क्योंकि जनता जिसे जीताती है वह जीतता है और जिसे हराती है वो हारता है। इस प्रकार गहलोत ने अपने तमाम विरोधियो को यह सन्देश देकर अपने ईरादे जता दिए है। वही राजनीतिक पंडित अशोक गहलोत के इस बयान को इस रूप में देख रहे है कि लोकसभा चुनावों के नतीजे चाहे जो भी हो वे राजस्थान के मुख्यमंत्री बने रहेंगे।