चुरूताजा खबर

आंदोलनरत किसानों ने व्यापारियों के साथ की बैठक

मांगा बाजार बंद के लिए समर्थन

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] रतनगढ़ से सालासर तक निर्माणाधीन सड़क के लिए अधिग्रहण की गई भूमि के मुआवजे की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के अंतर्गत बुधवार को प्रजापति भवन में व्यापारिक संगठनों के साथ किसानों की बैठक हुई। बैठक में आंदोलन को समर्थन देने का आह्वान करते हुए एक दिन बाजार बंद रखने का प्रस्ताव रखा गया, जिसे उपस्थित लोगों ने समर्थन देते हुए किसानों की उचित मांग का हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया गया। बाजार से जुड़े सभी व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर 15 दिन में समस्या समाधान करने का अल्टिमेटम दिया जाएगा, यदि उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती है, तो बाजार बंद रखा जाएगा। इस मौके पर ट्रेड एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष महर्षि, फुटवियर संघ के अध्यक्ष निरंजन ताम्रायत, सरपंच हरिप्रसाद दायमा, नानुराम बिरड़ा, राजेंद्र मारोठिया, महेंद्र इंदौरिया, दाउद सोलंकी, प्रदीप, सुरेंद्र गोदारा, रामलाल भींचर, सुरेंद्र हुड्‌डा, दीनदयाल पारीक, एडवोकेट बजरंग गुर्जर, लिखमीचंद जांगिड़, गोविंद सहारण, कृष्ण थालोड़, राधेश्याम शर्मा, गजानंद सिहाग, प्यारेलाल पूनिया, पवन शर्मा, बजरंग मील, भागीरथ गोदारा सहित कई लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button