चुरूताजा खबरहादसा

नाली निर्माण के दौरान हो रही खुदाई के दौरान ढही दीवार, मुआवजे की मांग

ठेकेदार पर लगाया लापरवाही का आरोप

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] कस्बे के वार्ड संख्या 34 में एक गली में नाली निर्माण के दौरान एक घर की दीवार गिर गई, जिसकी शिकायत घर मालिक ने एसडीएम अनिल कुमार व पालिका प्रशासन को की। घर मालिक घनश्याम पारीक ने शिकायत पत्र में लिखा है कि उसका मकान वार्ड संख्या 34 में स्थित है। घर के पीछे वाली गली में पालिका प्रशासन नाली निर्माण करवा रहा है। ठेकेदार योगेश रिणवा उक्त काम को करवा रहा है। नाली निर्माण के लिए खुदाई करते समय उसकी 45 फुट लंबी व 10 फीट ऊंची दीवार गिर गई, जिससे आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। पारीक ने शिकायत पत्र में लिखा है कि जान-बुझकर उक्त स्थान पर ज्यादा खुदाई कर दी गई, जिसके चलते उक्त दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। वह गरीब परिवार से वास्ता रखता है तथा दीवार पुन: बनाने के सक्षम नहीं है, इसलिए इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच करवाकर दोषी ठेकेदार एवं मजदूरों के खिलाफ कार्रवाई की जाए तथा उसे नियमानुसार मुआवजा दिलवाया जाए।

Related Articles

Back to top button