ताजा खबरनीमकाथाना

नवरात्र स्थापना के दिन मनाई जाएगी अग्रसेन महाराज की जयंती

अग्रसेन जयंती के उपलक्ष में हो रही अग्रसेन भवन में अनेक प्रतियोगिताएं

नीमकाथाना, [ अमित अग्रवाल] अग्रसेन महाराज की जयंती के उपलक्ष में होने वाले विभिन्न कार्यक्रम एक अक्टूबर से प्रारंभ हुये जिसमें सर्वप्रथम एक अक्टूबर से चार अक्टूबर तक रॉयल पैलेस में ग्यारह टीमों के बीच में डे नाईट क्रिकेट प्रतियोगिता हुई। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन वर्तमान विधायक सुरेश मोदी (कांग्रेस) द्वारा फीता काट कर किया गया। उसके बाद बैडमिंटन प्रतियोगिता और अनेक तरह के इनडोर आऊटडोर की प्रतियोगिताएं नियमित चल रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग के सानिध्य में किया जाएगा भामाशाहों का सम्मान। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग तेरह अक्टूबर को भामाशाह सम्मान समारोह में पधार रहे हैं, अग्रवाल समाज के निर्माणाधीन नवीन भवन में जिन भामाशाहों ने योगदान दिया है, उनका सम्मान तेरह अक्टूबर शाम 6:00 बजे से गोपाल शरण गर्ग के सानिध्य में किया जाएगा। चौदह अक्टूबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम रहने वाले हैं।

पन्द्रह अक्टूबर को दोपहर 12:00 बजे रामलीला मैदान से भव्य शोभायात्रा निकलेगी। शोभायात्रा में जगह-जगह अन्य समाज, भामाशाहो, कार्यकर्ताओं द्वारा शोभायात्रा का स्वागत सत्कार भी होगा। शोभायात्रा रामलीला मैदान से खेतड़ी मोड़ होते हुए भूदोली रोड से पुराना बाजार से गांव का भ्रमण करते हुए, अग्रसेन भवन पुराना बाजार पहुंचकर वृहद सभा में परिवर्तित हो जाएगी। इसके साथ ही अग्रसेन कार्यकारिणी के पूजनीय, आदरणीय व अनेकों भामाशाहो और साथ ही विस्तृत अग्रवाल समाज की महिलाओं, बच्चों, युवा के साथ अग्रसेन महाआरती और सामूहिक गोठ(भोजन/प्रसादी) के साथ जयंती समारोह का समापन किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button