उपखण्ड स्तरीय कार्यशाला
चूरू,कृषि उपज मण्डी परिसर में कार्यालय उपनिदेशक कृषि एवं पदेन निदेशक (आत्मा) चूरू के सभागार में कृषि विभाग द्वारा कृषि बजट आमुखीकरण 2022 उपखण्ड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन सोमवार को किया गया। कार्यशाला में प्रधान दीपचंद राहड़ ने किसानों को राज्य सरकार द्वारा कृषि विभाग के माध्यम से संचालित योजनाओं का लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया गया। सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) डॉ. मोहन दादरवाल ने प्रथम कृषि बजट का प्रस्तुतीकरण किया जिसमें राजस्थान सरकार द्वारा किसानों को दी जान वाली समस्त योजनाओं की जानकारी दी गयी । कार्यशाला में उपनिदेशक कृषि विस्तार दीपक कपिला द्वारा कृषि विभाग की योजना फार्म पौण्ड, तारबन्दी, पाईपलाइन, इत्यादि की जानकारी दी गयी। कार्यशाला में पशुपालन विभाग से भंवर लाल डूडी ने कृषि बजट में की गयी पशुपालन सम्बन्धी घोषणाओं की जानकारी दी। कार्यशाला में सहायक कृषि अधिकारी दूधवाखारा एवम बालरासर आथुना धर्मेन्द्र कुमार रोलानिया, सहायक कृषि अधिकारी चूरू अनिल कुमार, बिजली विभाग से एक्सईएन वी.एल. सैनी, एईएन एन.के.पारीक , कृषि उपज मंडी से कमल कुमार, सांख्यिकी विभाग से अजय तंवर एवं किसान उपस्थित रहे ।