ग्राम पंचायत नाँगल में
उदयपुरवाटी,[कैलाश बबेरवाल] कस्बे के निकटवर्ती ग्राम पंचायत नाँगल के किसान गीगा राम ने बताया कि रोजाना की तरह छप्पर में चार बकरियां तथा उनके बच्चे बंधे हुए थे। रात्रि को अज्ञात जानवर उन्हें मारकर खा गया। जानकारी के अनुसार परिवार के सदस्यों ने रात्रि को लगभग 1:00 बजे बकरियों को देखा तो सही सलामत थी। रात्रि तूफान व हल्की बारिश आने के कारण घर के सभी सदस्य अंदर सो गए। सुबह उठकर जब देखा तो उनमें से तीन दुधारू बकरियां जो लगभग 3-3 किलो दूध देती थी वे तीनों बकरियां मृत पाई गई। उनमें से एक बकरी का कंकाल ही मिला। उनके छोटे-छोटे 4 बच्चे भी हैं, बच्चे जीवित मिले और दुधारू बकरियों को अज्ञात जानवर के द्वारा काट लिया गया जिससे वह मृत मिली लेकिन यह समझ में नहीं आ रहा कि ऐसा यह कौन सा जानवर है जो इस प्रकार से बकरियों को मारकर खा जाता है।