सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी के निर्देशन में
सीकर, कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर चिकित्सा विभाग खासा मुस्तैद है। कोराना वायरस की रोकथाम को लेकर विदेश से ही नहीं देश से अन्य राज्यों से आने वाले लोगों के स्वास्थ्य की भी जांच की जा रही है, ताकि जिले में वायरस का संक्रमण नहीं हो। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय चौधरी ने बताया कि आज सोमवार को झुंझुनूं बाईपास पर स्थित स्वास्थ्य भवन के बाहर गुजरात के अहमदाबाद से पिकअप में सवार होकर आए 16 जनों की स्वास्थ्य जांच की गई। प्रशासन व पुलिस की मदद से इन लोगों को रूकवाया गया और फिर स्वास्थ्य जांच की गई। सभी को मास्क दिए गए और सेनेटाइजर से हाथ साफ करवाए गए। जांच में स्वस्थ पाए जाने पर उनकों घर पर ही रहने की हिदायत के साथ लुहारू जाने के लिए छोड़ दिया गया। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सीपी ओला ने पिकअप में सवार सभी 16 जनों की थर्मल गन (इन्फ्रारेड थर्मामीटर) से स्वास्थ्य जांच की।
प्राथमिक जांच में किसी में भी कोरोना वायरस के लक्षण नहीं पाए जाने पर उनको घर पर ही रहने तथा व्यक्तिगत स्वच्छता का पूरा ध्यान रखने और किसी के भी बुखार, जुकाम, सुखी खांसी आदि की शिकायत होने पर चिकित्सक को दिखाने की हिदायत दी गई। साथ ही इनके संपर्क में आए पुलिस कर्मियों की भी एहतियाद के तौर पर थर्मल गन से स्वास्थ्य की जांच की गई। इस दौरान जिला औषधि भण्डार के प्रभारी डॉ अशोक महरिया, एपीडेमोलॉजिस्ट डॉ. अम्बिका प्रसाद सहित विभाग के कई कार्मिक मौजूद थे। इन यात्रियों को कोरोना वायरस से बचाव के प्रति जागरूक रहने के लिए पम्पलेट भी वितरित किए गए।
व्हाट्सग्रुप पर दी सूचना- पिकअप में सवार होकर अहमदाबाद से लुहारू जा रहे 16 लोग सोमवार सुबह झुंझुंनूं बाईपास स्थित एक होटल के बाहर चाय नाश्ता कर रहे थे। इसी दौरान उधर से आए डिप्टी सीएमएचओ डॉ. सीपी ओला ने उनसे पूछताछ की, जिस पर उन्होंने बताया कि वे सभी अहमदाबाद में एक फैक्टी में काम करते है। कोरोना वायरस के कारण फैक्टी में छुट्टी होने पर वे अपने घर लुहारू जाएंगे। इस पर उन्होंने व्हाट्स ग्रुप पर यह सूचना सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को दी। सूचना पर एसडीएम सीकर व पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा। प्रशासन, चिकित्सा व पुलिस विभाग के अधिकारियों ने समझाईश कर उनको स्वास्थ्य भवन के बाहर लगाया गया, जहां पर उनकी स्वास्थ्य जांच के बाद मास्क वितरित किए गए।