31 मार्च तक किया जिले में लॉक डाउन
झुंझुनू, जिला कलक्टर यू.डी. खान ने आमजन से अनुरोध किया है कि वे जन स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आने वाले कुछ दिनों तक इस व्यवस्था में अपना सहयोग देवें। उन्होंने बताया कि 31 मार्च तक जिले में लॉक डाउन किया गया है। आमजन को यह बात समझनी होगी कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए जरूरी है कि लोग अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलें, सेल्फ हाईजीन पर ध्यान दें, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें और आईसोलेटेड रहें। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से ही इस महामारी को हम हरा सकते हैं। उन्होंने आमजन को आश्वस्त किया है कि पूरा शासन व प्रशासन उनके साथ है। आवश्यक सेवाओं के लिए किसी को परेशान नहीं होने दिया जाएगा लेकिन अनावश्यक आमजन बाहर नहीं घूमें, यह भी जन स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है।