
50 हजार रुपये की कीमत की अवैध शराब जब्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार
अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया] शहर में पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना द्वारा अवैध शराब की बिक्री व संग्रहण के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमकाथानाशालिनी राज के सुपरविजन व वृताधिकारी वृत अजीतगढ़ राजेन्द्र सिंह के निर्देशन में अजीतगढ़ थानाधिकारी चंद्रशेखर शर्मा के नेतृत्व में डीएसटी टीम की सूचना पर कल आरोपी के कब्जे से 319 पव्वे देशी शराब के, 23 बोतल बीयर की, 27 पव्वे व 9 अद्दे अंग्रेजी तथा शराब बिक्री के कुल 1130 रुपये की राशि जब्त कर आरोपी गोपालराम पुत्र गिरधारी लाल जाट निवासी डुडियो की ढाणी तन सिहोड़ी पुलिस थाना अजीतगढ़ जिला नीमकाथाना को गिरफ्तार किया जाकर आरोपी के खिलाफ राजस्थान आबकारी अधिनियम पुलिस थाना अजीतगढ़ में दर्ज किया गया।आरोपी से गहनता से अनुसंधान जारी है। अजीतगढ़ थानाधिकारी चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए आरोपी 50 हजार रूपयो की कीमत की अवैध विभिन्न ब्रांडों की अंग्रेजी शराब, बीयर व देशी शराब को आरोपी से जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर गहनता से अनुसंधान जारी है।