झुंझुनूताजा खबर

अखिल भारतीय किसान महासभा का अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन भी जारी

जिला कलेक्ट्रेट पर

झुंझुनू , अखिल भारतीय किसान महासभा की तरफ से जिला कलेक्ट्रेट पर कृषि विद्युत कनेक्शनों की बंद सब्सिडी को बिलों में जारी करने की मांग को लेकर तथा बिजली की बढी दरों को वापिस लेने, किसानों को 5•5 की बजाय 6 घंटे घोषित बिजली देने आदि 15 सुत्री मांग पत्र को लेकर कामरेड रामकुमार यादव की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट पर अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन भी जारी रहा । आज के धरने में उपस्थित किसानों में चनाना सहायक अभियंता कार्यालय व खेतङीनगर सहायक अभियंता कार्यालय के अंतर्गत किसानों को राज्य सरकार द्वारा घोषित 6 घंटे बिजली देने की बजाय 5•5 घंटे बिजली देनी की नीति पर गहरा आक्रोश था । वक्ताओं ने बिजली कटौती बंद कर किसानों को पुरी बिजली देने की मांग की तथा गहलोत सरकार द्वारा किसानों को विद्युत बिलों में जारी सब्सिडी को बंद करने तथा बिजली दरों की बढोतरी की आलोचना की तथा जिले के किसानों को गोलबंद कर जुझारू संघर्ष की चेतावनी दी । आज के धरने को अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कामरेड फूलचंद ढेवा, राष्ट्रीय सचिव कामरेड रामचंद्र कुलहरि, जिला उपाध्यक्ष कामरेड ईंद्राज सिंह चारावास, कामरेड रामकुमार यादव, कामरेड अमर सिंह चाहर, कामरेड प्रेम सिंह नेहरा, कामरेड सहीराम मांझू, विजेंद्र किढवाना, सहीराम धनखङ, दाताराम कुलहरि, ईशाक खां, भूरा राम ढेवा, दुलीचंद जाखङ, सूरत सिंह, बलवान, राम सिंह धनखङ, रोहिताश, सोमदत, इंद्राज सिंह कल्याण,रफीक खां व जगवीर ने संबोधित किया ।

Related Articles

Back to top button