श्री श्याम मंदिर कमेटी खाटूश्यामजी ने
सीकर, जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंहदेव की प्रेरणा से श्री श्याम कमेटी खाटूश्यामजी की ओर से आज बुधवार को श्री कल्याण राजकीय चिकित्सालय सीकर को आधुनिक चिकित्सकीय उपकरणों से सुसज्जित एम्बुलेंस कलेक्ट्रेट परिसर में भेंट की गई। इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि श्याम मंदिर कमेटी द्वारा करीब 20 लाख रूपये की लागत से आधुनिक सुविधाओं व विभिन्न उपकरणों से सुसज्जित एम्बुलेंस राजकीय श्री कल्याण चिकित्सालय सीकर को भेंट की गई है। उन्होंने कहा कि मंदिर कमेटी का यह प्रयास सीकर की आम जनता व चिकित्सालय में आने वाले मरीजों के लिए अनुकरणीय है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि ऎसे सामाजिक सरोकार के कार्यो के लिए अन्य लोग भी अधिक से अधिक संख्या में आगे आकर जनता के लिए आवश्यक उपकरणों को देकर गरीब तबके के लोगों को अधिकतम सहायता करने के लिए समाज में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभायें। उन्होंने बताया कि एम्बुलेंस की सेवायें खाटूश्यामजी मेले के साथ.साथ श्री कल्याण चिकित्सालय में आने वाले रोगियों को बेहतर रूप से मिल सकेगी। श्याम मंदिर कमेटी के प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन के अनुसार मरीजों के लिए श्री कल्याण राजकीय चिकित्सालय को आधुनिक उपकरणों सहित एम्बुलेंस भेंट की है तथा मंदिर कमेटी द्वारा आगे भी श्री कल्याण चिकित्सालय के लिए व ऎसे सामाजिक कार्यो के लिए आगे रहकर सहयोग करेंगे। इस अवसर पर श्री कल्याण चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक चौधरी श्री कल्याण मेडिकल कॉलेज के प्रिसिंपल डॉ केण्के वर्मा, डॉ महेश सचदेवा, उपाधीक्षक डॉ मिथेश सागर, सहायक निदेशक लोक सेवाएं राकेश लाटा, पी आर ओ पूरणमल सहित चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।