झुंझुनूताजा खबर

अलग अलग मामलो में पांच को गिरफ्तार कर अवैध हथियार किये बरामद

झुंझुनू पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी

झुंझुनू, आज शनिवार को झुंझुनू जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने जिले के तीन अलग-अलग मामलों का खुलासा किया जिसमें पचेरी थाना अंतर्गत हत्या डकैती करने वाले धन्ना गैंग के 5000 रु का इनामी टॉप टेन सक्रिय वांछित मुलजिम राजवीर उर्फ धोलिया को गिरफ्तार किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने बताया कि 2019 में रायपुर अहिरान शराब ठेके पर रात्रि में धन्ना गुर्जर व धोलिया गुर्जर उनके साथियों ने मिलकर शराब के ठेके के सेल्समैन के साथ मारपीट कर शराब ठेके का ताला तोड़ शराब लूट की थी। इसके कुछ दिन पश्चात धन्ना गुर्जर व धोलिया गुर्जर व उनके साथियों ने मिलकर दोबारा से उसी शराब ठेके पर शराब की लूट की थी। जिस पर घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए जयपुर रेंज महा निरीक्षक एस सेंगथिर ने घटना से जुड़े बदमाशों को पता लगाकर उनसे बरामदगी के आदेश दिए थे। जिसके अंतर्गत पुलिस टीम ने इनामी बदमाश राजवीर उर्फ धोलिया थाना पचेरी कला को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। वहीं दूसरे मामले में जिले के मठ स्टैंड पर स्थित शराब ठेका, गांव बाकरा एवं राणासर में की गई फायरिंग के मामले में मुख्य सरगना सुमेर कडवाल से एक देशी पिस्टल 15 जिंदा कारतूस, रविंद्र कटेवा से एक देशी पिस्टल 8 जिंदा कारतूस, व घटना में प्रयुक्त एक बिना नंबरी बोलेरो कैंपर तथा सह अभियुक्त नवीन कुमार उर्फ भगता से एक देशी कट्टा पांच जिंदा कारतूस के साथ बरामद करने की सफलता हासिल की है। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार के सुपर विजन में सीओ ग्रामीण नीलकमल, रामचंद्र मूँड़ वृताधिकारी नवलगढ़ के नेतृत्व में थाना बगड़ व थाना नवलगढ़ पर टीम गठित की गई। जिनको नवलगढ़ थानाधिकारी महावीर सिंह राठौड़ व दूसरी टीम को इंद्र प्रकाश यादव थानाधिकारी बगड़ ने लीड किया। गौरतलब है कि गैंग के सरगना सुमेर कडवाल की जेल में बंद आरोपी मनदीप उर्फ मदिया से टेलीफोन द्वारा कई बार बातचीत हुई। जिसके इशारे पर जिले में आसपास के क्षेत्र में दहशत फैलाने व शराब के ठेकेदारों से हफ्ता वसूली करने की नियत से इन घटनाओं को अंजाम दिया गया था। आरोपियों से की गई पूछताछ में यह बात भी सामने आई है कि इन आरोपियों के निशाने पर झुंझुनू जिला क्षेत्र के कई और लोग भी थे जिन पर इस गिरोह द्वारा फायरिंग करने की योजना थी। जिसके संबंध में आरोपी गणों को न्यायालय में पेश कर पीसी रिमांड प्राप्त किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है। वहीं तीसरे मामले में आरोपी की इत्तला पर एक देशी पिस्टल बरामद कर मुलजिम को भी गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने बताया कि अवैध हथियार रखने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही के क्रम में टीम गठित की गई टीम द्वारा थाना सदर पर विभिन्न आरोपियों के विरुद्ध कुल 6 प्रकरण आर्म्स एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध किए गए। थाना सदर के आरोपी महिपाल मेघवाल निवासी दीपलवास ने पूछताछ में थानाधिकारी सदर को बताया कि महेंद्र पुत्र कानाराम जाट निवासी केमरी की ढाणी के पास पिस्टल है इस पर थानाधिकारी सदर द्वारा थानाधिकारी नवलगढ़ महावीर सिंह राठौड़ को सूचना से अवगत करवाया गया जिस पर महेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर एक देशी पिस्टल भी बरामद की है।

Related Articles

Back to top button