जिले में अब तक कोरोना पॉजीटिव की संख्या 79 हुई
सीकर, शहर में शनिवार को दो नए कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं।ये लोग अन्य राज्यों से आए थे। कोरोना पॉजीटिव पाए गए क्षेत्रों में चिकित्सा विभाग की ओर से स्प्रे, सर्वे, स्क्रीनिंग और सैम्पल लेने की गतिविधियां करवाई गई हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि सीकर शहर के वार्ड 39 में बडे हाकिम साहब की दरगाह क्षेत्र में कोलकाता से आया 60 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। वहीं फतेहपुर रोड क्षेत्र में अहमदाबाद से आया 70 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव पाया गया हैं।जिले में अब कोरोना पॉजीटिव पाए गए लोगों की संख्या 79 हो गई हैं। वहीं 20 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं।दोनों पॉजीटिव पाए गए व्यक्तियों को सांवली के श्रीकल्याण आरोग्य सदन में बनाए गए डेडिकेट केविड सेंटर में भर्ती किया गया है। वही सांवली के श्री कल्याण आरोग्य सदन में बनाए गए डेडिकेट कोविड सेंटर से शनिवार को पांच लोगों को दो सैम्पल की रिपोर्ट नगेटिव आने पर डिस्चार्ज किया गया। सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि शनिवार को कोटडी लुहारवास, लोसल के वार्ड नंबर छह, खंडेला ब्लॉक के दूल्हेपुरा, दांता ब्लॉक के मंडा और नीमकाथाना ब्लॉक के गांव हसामपुर केएक एक व्यक्ति को शनिवार को कोविड सेंटर से डिस्चार्ज किया गया है।इनके दो सैम्पल की रिपोर्ट नगेटिव आ चुकी हैं।