चुरूताजा खबर

मोहर्रम पर दुरुस्त रहें सब व्यवस्थाएं – लोकेश गौतम

आगामी 9 अगस्त को

चूरू, आगामी 9 अगस्त को मोहर्रम (ताजिये) आयोजन को लेकर एडीएम लोकेश गौतम की अध्यक्षता में गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं मोहर्रम कमेटी के सदस्यगण मौजूद रहे। इस मौके पर एडीएम लोकेश गौतम ने अधिकारियों से कहा कि वे मोहर्रम के आयोजन को लेकर समस्त व्यवस्थाएं दुरुस्त रखें। ताजिए निकाले जाने के सभी रूटों पर साफ-सफाई, मार्ग सही करवाने और बिजली के तार ऊंचे करवाए जाने संंबंधी समस्त व्यवस्थाएं सही करवाएं ताकि ताजियों के समय किसी प्रकार की परेशानी का सामाना नहीं करना पड़े। एडीएम ने एसडीएम सत्यनारायण सुथार से कहा कि वे विभिन्न विभागों के अधिकारियों को साथ लेकर एक संयुक्त निरीक्षण संंबंधित रूटों का कर लें। गौतम ने कहा कि चूरू का सांप्रदायिक सौहार्द्र हमेशा से एक मिसाल रहा है, यह आपसी समझ और भाईचारा एक आश्वस्ति देता है। एडीएम ने सभी अधिकारियों से कहा कि वे अपनी-अपनी व्यवस्था के पॉइंट ऑफ व्यू से संंबंधित क्षेत्र का भ्रमण कर लें और आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। एएसपी राजेंद्र मीणा ने कहा कि मोहर्रम के दौरान सभी लोग आपसी भाईचारे के साथ इसमें शिरकत करें। उन्होंने कहा कि मोहर्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। मोहर्रम कमेटी के मोहम्मद अली ने मोहर्रम के दौरान होने वाले विभिन्न आयोजनों की जानकारी दी और कहा कि हर बार मोहर्रम के दौरान सभी समुदायों एवं प्रशासन का बेहतरीन सहयोग रहता है। इस बार भी यह सहयोग रहेगा, ऎसा विश्वास है। इस दौरान एसडीएम सत्यनारायण सुथार, नगर परिषद एक्सईएन पूर्णिमा यादव, डिस्कॉम एसई केके कस्वां, सानिवि एसई शिशपाल सिंह, पीएचईडी एसई एचके अग्रवाल, तहसीलदार धीरज झाझड़िया, कोतवाली थानाधिकारी सतीश कुमार, जाकिर हुसैन, मो. अकरम भाटी, मो. इमरान भाटी, आबिद, जावेद अली, अली शेर, जेटीओ संजय कुमार सहित अधिकारी एवं संबंधित कमेटियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button