झुंझुनूं, जिला कलक्टर बचनेश अग्रवाल की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विकसित भारत संकल्प यात्रा के संदर्भ में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कलेक्टर अग्रवाल ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के सुचारू आयोजन हेतु सभी संबंधित विभागों को पूर्ण आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने वीसी के जरिए ब्लॉक स्तर पर जुड़े एसडीएम, बीडीओ एवं ईओ को निर्देशित किया कि प्रत्येक विभाग के जिला स्तरीय से लेकर ब्लॉक स्तरीय, पंचायत समिति स्तर के प्रत्येक कार्मिक को अपने विभाग से संबंधित योजना की पूर्ण जानकारी होनी चाहिए।
उन्होंने बैठक में सभी योजनाओं के संबंध में संबंधित विभागाध्यक्षों से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। उन्होंने सभी योजनाओं से संबंधित लाभार्थी का चिन्हीकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने संकल्प यात्रा हेतु स्वागत समिति, सांस्कृतिक समिति, प्रतिदिन के लिए निर्धारित नोडल अधिकारी, वैन, लाभार्थी संवाद, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन तथा मॉनिटरिंग से संबंधित महत्वपूर्ण दिशा निर्देश प्रदान किए। जिला परिषद सीईओ एवं वीबीएसवाई के नोडल अधिकारी जवाहर चौधरी ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को ग्राम पंचायत आवंटित करते हुए प्रतिदिन स्तर पर भी नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे, जिनको अपने संबंधित ग्राम पंचायत में कार्यक्रम से एक दिन पूर्व चेक लिस्ट के अनुरूप सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करते हुए चेक लिस्ट मुख्य कार्यकारी अधिकारी को भिजवाया जाना सुनिश्चित करना होगा तथा सभी कार्य की प्रभावी रूप से मॉनिटरिंग करना होगी।
जिला कलक्टर ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए स्वयं सहायता समूहों, राजीविका तथा शिक्षा विभाग को आपसी समन्वय से योजना आधारित थीम बेस्ड सांस्कृतिक कार्यक्रम को करवाना सुनिश्चित करने के लिए कहा। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर मुरारी लाल शर्मा समेत संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।