चुरूताजा खबर

सभी पात्र मतदाता हों मतदाता सूची में पंजीकृत – सिहाग

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) सिद्धार्थ सिहाग ने मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में आयोजित बैठक में दिए निर्देश,

फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2023 की दी जानकारी

चूरू, जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) सिद्धार्थ सिहाग ने कहा कि जिले के सभी पात्र मतदाता सूची में पंजीकृत हों, इस दिशा में जनप्रतिनिधियों एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि समुचित सहयोग करें। हमारा यह प्रयास रहे कि कोई पात्र मतदाता, मतदाता सूची में पंजीकृत होने से वंचित न रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) सिहाग ने शुक्रवार को अर्हता दिनांक 01 अक्टूबर, 2023 के संदर्भ में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के संबंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक में विचार विमर्श किया। उन्होंने बताया कि पात्र मतदाता चुनाव कार्यक्रम की घोषणा तक मतदाता सूची में नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। मतदाता वीएचए एप्प पर स्वयं पंजीकरण हेतु आवेदन कर सकते हैं और आवेदन में मोबाईल नंबर पंजीकृत होने पर वे मोबाईल पर ही अपना ई-इपिक डाउनलोड कर सकते हैं।

जिला कलक्टर ने कहा कि जनप्रतिनिधि अपने घर -घर जनसंपर्क गतिविधियों के दौरान वंचित और पात्र मतदाताओं को मतदाता सूची में नामांकन करवाने हेतु आवश्यक प्रक्रिया की जानकारी दें और मतदान केन्द्र तक अपने बूथ लेवल अभिकर्ता की नियुक्ति कर मतदाताओं का जानकारी दें।

उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि शत-प्रतिशत मतदान हो और अधिक से अधिक पात्र मतदाताओं को मतदाता सूूची में पंजीकृत किया जाए। उन्होंने मतदाता सूची में नए मतदाता के रूप में नाम जुड़वाने, मौजूदा निर्वाचक नामावली में नाम जोड़े जाने के प्रस्तावों या दर्ज प्रविष्टियों में आपत्तियों एवं नाम हटाने, एक ही विधानसभा क्षेत्र में निवास का स्थानान्तरण, एक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से दूसरे विधानसभा क्षेत्र में निवास का स्थानान्तरण एवं प्रविष्टियों में सुधार व अद्यतन हेतु आवश्यक प्रक्रिया तथा 40 प्रतिशत से अधिक विकलांगता वाले विशेष योग्यजनों व 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग मतदाताओं से होम वोटिंग की जानकारी दी। जिला कलक्टर सिहाग ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मतदान केन्द्रों पर बीएलए नियुक्त करवाने के लिए कहा।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश गौतम ने अर्हता दिनांक 01 अक्टूबर, 2023 के संदर्भ में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 की जानकारी दी। इस अवसर पर आईएनसी से असलम खोखर, भारतीय जनता पार्टी से नारायण बेनीवाल, आईनएसी से पुरूषोत्तम शर्मा, सीपीआईएम से रामकृष्ण छींपा, एसीईओ हरिराम चौहान, एपीआरओ मनीष कुमार सहित संबंधित प्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button