प्रथम दिन खिलाड़ियों में हुए रोचक मुकाबले
झुंझुनू, चुड़ैला में स्थित श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बैडमिंटन पुरुष व महिला टूर्नामेंट 2024-25 का आगाज मुख्य अतिथि श्रीमती उमा टीबड़ेवाला एवं चेयरपर्सन डॉक्टर विनोद टीबडेवाला द्वारा मां सरस्वती के आगे दीप प्रचलित कर किया गया। जिसका समापन 7 दिसंबर को होगा। जिसमें भारत के सभी प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय के बैडमिंटन खिलाड़ीयों ने भाग लिया।
प्रेसिडेंट डॉ दवेंद्र सिंह ढुल ने अपना उद्बोधन देते हुए बताया कि यह जिम्मेदारी भारतीय विश्विद्यालय संघ द्वारा जेजेटी यूनिवर्सिटी को दी गई है यह इस वर्ष की नवीं चैंपियनशिप आयोजित कराई जा रही है जिसमें देश के लगभग 350 बैडमिंटन खिलाड़ी भाग ले रहे हैं उन्होंने उन्होंने कहा जेजेटी यूनिवर्सिटी अब भारत की प्रमुख 10 यूनिवर्सिटीयों में गीनी जाती है इस कार्यक्रम में गायक रामकेश जीवनपुरिया, एम के मकराना और गायक मा. हरीश ने सभी खिलाड़ियों द्वारा उद्घाटन अवसर पर एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुतियां देकर खिलाड़ियों का मनोरंजन किया तथा विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी कार्यक्रम का संचालन आरती पंवार एवं डॉक्टर कंचन द्वारा किया गया प्रथम दिन सभी खिलाड़ियों में उत्साह देखने को मिला और रोचक मुकाबले हुए डॉ राम दर्शन फोगाट दिन एकेडमीक द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डॉ विनोद टिबड़ेवाला और निदेशक संपदा इंजी बालकृष्ण टिबड़ेवाला ने हर्ष जताते हुए इस खेल आयोजन की सफलता के लिए शुभकामनाएँ दी हैं। इस मौके पर मेंबर एडवाइजरी बोर्ड डॉ मधु गुप्ता, श्रीमती प्रेमलता टीबड़ेवाला हरेंद्र प्रताप सिंह जॉइंट डायरेक्टर मिनिस्ट्री ऑफ़ एमएसएमई भारत डॉ अंजू सिंह सरकार ,मुख्य वित्त अधिकारी डॉ अमन गुप्ता, डॉ इकराम कुरेशी, डॉ मनोज गोयल, पीआरओ डा.रामनिवास सोनी डॉ अनिल कड़वासरा डॉ सुरेंद्र कुमार कपिल जानू एवं अन्य सभी स्टाफ सदस्य उद्घाटन अवसर पर मौजूद थे।