ताजा खबरसीकर

सभी श्याम भक्त अपने जूते-चप्पलों को जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए जूते-चप्पल स्टैंड्स पर डोरी से बांधकर जावें

ताकि ये अलग-अलग नहीं बिखरें और इनकी उपयोगिता बनी रहे – जिला प्रशासन सीकर

सीकर, श्री श्याम बाबा के इस वर्ष के वार्षिक फाल्गुन मेले में पूरे भारतवर्ष से श्याम भक्तों का लाखों की संख्या में लगातार आगमन हो रहा है। श्याम भक्त मंदिर परिसर में प्रवेश करने के समय अपने जूते-चप्पल बाहर उतारकर मंदिर में प्रवेश करते है लेकिन परिसर में जूते-चप्पलों की संख्या ज्यादा होने के कारण फिर दोनों जूते-चप्पल मिलना काफी मुश्किल होता है और दोनों नही मिलने के कारण इनकी उपयोगिता भी नहीं रहती है, इसी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने रींगस फ्लाई ओवर सहित खाटूश्यामजी मंदिर परिसर के आस-पास कई जगह ऐसे जूते चप्पल-स्टेंडस की व्यवस्था की है। जिला प्रशासन सीकर ने सभी श्याम भक्तों से आग्रह किया है की सभी श्याम भक्त अपने जूते-चप्पल इन स्टैंड्स पर डोरी की सहायता से बांधकर रखें ताकि वापसी में इनको वापिस सही सलामत प्राप्त कर सकें तथा अलग-अलग नहीं होने के कारण इनकी उपयोगिता भी बनी रहे।

Related Articles

Back to top button