ताजा खबरसीकर

समस्त उपखण्ड अधिकारी अत्यधिक वर्षा एवं जल भराव की स्थितियों से निपटने की रखें पूरी तैयारी – जिला कलेक्टर

Avertisement

आपदा प्रबंधन से जुडी तैयारियों के संबंध में जिला कलेक्टर ने ली बैठक

सीकर, मानसून में अत्यधिक वर्षा होने पर संभावित बाढ़ एवं जल भराव की स्थिति से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन से जुड़ी तैयारियों की जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियों के साथ समीक्षा करते हुए जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने आवश्यक उपकरणों एवं संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चत करने के निर्देश दिए। उन्होंने संवेदनशील स्थानों के चिन्हिकरण के साथ ही रेस्क्यू टीमें तैयार रखने, फ्लड कंट्रोल रूम बनाने, विस्थापित लोगों के पुनर्वास, पर्याप्त मात्रा में रेत के कट्टों की व्यवस्था करने एवं आपदा प्रबंधन से जुड़े समस्त प्रोटोकॉल की पूर्ण पालना के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर चौधरी ने गुरूवार को भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र के वी.सी रूम से जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियों के साथ आपदा प्रबंधन की तैयारियों के संबंध में समीक्षा कर आवश्यक दिशा—निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रेस्क्यू टीमें पूरे संसाधनों के साथ तैयार रखी जाएं ताकि आपदा की स्थिति में बचाव कार्य तुरंत शुरू किए जा सकें। उन्होंने बांधों-तालाबों, नगर परिषद,नगर पालिकाओं, ग्रामीण क्षेत्रों में रेत के कट्टों, आवश्यक संसाधन,रस्सों, टॉर्च, जनरेटर आदि की व्यवस्था रखने, डाउन स्ट्रीम की बस्तियों का निरीक्षण करने, जल भराव की स्थिति में लोगों का अन्य स्थानों पर पुनर्वास करने के लिए धर्मशाला, आश्रय स्थल आदि चिन्हित करने तथा पानी निकालने के लिए पंप सेट की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने कहा कि निचले क्षेत्रों में जल भराव पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के लिए पर्याप्त इंतजाम करने एवं विस्थापित लोगों के लिए भोजन-पानी के इंतजाम के निर्देश समस्त उपखंड अधिकारियों को दिए। उन्होंने नगर परिषद, नगर पालिकाओं को समय पर नालों की पर्याप्त सफाई करने को कहा।

जिला कलेक्टर ने विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों को ढीले तारों को कसने के साथ ही गांवों व शहरों में पुराने जर्जर भवनों को चिन्हित करने तथा सभी उपखण्ड अधिकारी जनरेटर, एम्बुलेंस की एक बार मॉक ड्रील करवा लेवें। उन्होंने कहा कि कोई भी घटना होने पर एम्बुलेंस
पहुंचने का रेस्पोन्स टाईम कम से कम होना चाहिए। उन्होंने उपखण्ड स्तर पर ब्लॉक आपदा प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित करने, ब्लॉक स्तर पर बाढ नियंत्रण कक्ष स्थापित करने, रेलवे अण्डरपास में जहां पानी भरने की समस्या हो उसके संबंध में वहां के रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित करने के संबंध में आवश्यक दिशा—निर्देश दिए।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर हेमराज परिडवाल, एसई पीडब्ल्यूडी प्रहलाद सिंह, उपवन संरक्षक रामावतार दुधवाल, आयुक्त नगर परिषद शशीकांत शर्मा, अधीशाषी अभियन्ता प्रतिभा सहित आपदा प्रबंधन से जुड़े विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button