ताजा खबरनीमकाथाना

छात्र संगठन एसएफआई तहसील कमेटी ने एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

उदयपुरवाटी, एसएफआई तहसील कमेटी में एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है। जानकारी के अनुसार छात्र संगठन एसएफआई ने NTA को खत्म करने और भारत के शिक्षा मंत्री के इस्तीफा की मांग की है। जिला उपाध्यक्ष ने बताया कि भारत के छात्र राष्ट्रीय परीक्षाओं के आयोजन में NTA और शिक्षा मंत्रालय की अत्यधिक गैर जिम्मेदारी के कारण युवा आक्रोषित है। NTA परीक्षा मे पेपर लिक सीयूईटी परीक्षाओ मे विसंगतियों और UGC नेट 2024 परीक्षा की अखंडता मे वर्तमान समझौता से देश भर के लाखों छात्रों के जीवन व कैरियर पर बुरा असर पड़ रहा है। तहसील महासचिव अंकित कांटीवाल ने बताया कि लगातार विसंगतियों को गंभीरता को देखते हुए NTA प्रणाली को खत्म करने की मांग करते हैं। साथ ही हाल ही में नेट-नीट परीक्षा देने वाले सभी छात्रों को मुआवजा दिए जाने की मांग करते हैं। जिला उपाध्यक्ष कैलाश सुईवाल, तहसील महासचिव अकिंत काटिवाल, तहसील उपाध्यक्ष भरत कुमावत, प्रकाश बागोरा, समीर अली, मोहित वर्मा, शिव वर्मा, सुनिल गुर्जर सहित मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button