नीट, जेईई और पीएनसीएफ स्टूडेंट्स का हुआ सम्मान
सीकर, एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट सीकर का विक्ट्री सेलीब्रेशन रविवार को जयपुर रोड, गोकुलपुरा बाइपास के पास स्थित एलन सृजन कैंपस में आयोजित किया गया। विक्ट्री सेलीब्रेशन में जेईई-एडवांस्ड-2023, नीट यूजी-2023 एवं विभिन्न अन्य परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले एलन स्टूडेंट्स को मैडल, प्रतीक चिन्ह और नकद पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ.नवीन माहेश्वरी, सीनियर वाइस प्रसीडेंट विनोद कुमावत, वाइस प्रसीडेंट विजय सोनी, सीकर सेन्टर हैड सुरेन्द्र सहारण व मेडिकल डिवीजन हेड ऋषभ शर्मा, आईआईटी डिविजन हैड आशुतोष कौशिक, पीएनसीएफ डिविजन हैड अनिल बेरड एवं समस्त फैकल्टी व अभिभावक मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन से हुआ व इसके बाद सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम हुए।
इस अवसर पर एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट सीकर सृजन कैम्पस का शुभारम्भ भी हुआ। इंस्टीट्यूट के निर्देशक डॉ.नवीन माहेश्वरी , वाइस प्रसीडेंट विजय सोनी, सीनियर वाइस प्रसीडेंट विनोद कुमावत, सीकर सेन्टर हैड सुरेन्द्र सहारण ने फिता काटकर एलन सीकर के नये कैम्पस ‘सृजन’ का शुभारम्भ किया। सुरेन्द्र सहारण ने बताया कि यह कैम्पस पूर्णतया छात्राओं के लिए रहेगा, जहां रहने के लिए छात्रावास भी उपलब्ध रहेगा।
इनका हुआ सम्मान
कार्यक्रम में जेईई-एडवास्ड, नीट और पीएनसीफ के रैंकर्स स्टूडेंट्स को पुरस्कृत किया गया। नीट में आॅल इंडिया रैंक-43 जतीन सहारण को 4 लाख, पवन कुमार आॅल इंडिया रैंक-104 को 71 हजार व 21 हजार, देवेष चैधरी आॅल इंडिया रैंक-153 को 71 हजार व 21 हजार, प्रींस आॅल इंडिया रैंक-207 को 71 हजार व 21 हजार तथा जेईई-एडवास्ड में आॅल इंडिया रैक 69 लाने वाले कृष गुप्ता को 3 लाख, रवि कुमावत आॅल इंडिया रैंक-513 को 50 हजार, टीपू नोनिया आॅल इंडिया रैंक-587 को 50 हजार, लोकेश कुमार आॅल इंडिया रैंक-678 को 50 हजार तथा पीएनसीफ डीविजन में हर्षित, उत्तम तथा श्रेया को 1-1 लाख देकर सम्मानित किया गया।