झुंझुनूताजा खबर

उदयपुरवाटी नगरपालिका में वर्षा चौधरी ने संभाला ईओं का पदभार

नगर पालिका अध्यक्ष एवं पार्षदों की मौजूदगी में चौधरी ने किया पदभार ग्रहण

उदयपुरवाटी, नगरपालिका कार्यालय में ईओं वर्षा चौधरी ने गुरूवार को कार्यभार संभाल लिया है। पालिका में ईओं वर्षा चौधरी करीब ढ़ाई वर्ष पहले भी अपने सेवाएं बतौर प्रशासक के पद पर दे चूंकी है। ईओं वर्षा चौधरी ने बताया कि उदयपुरवाटी नगरपालिका की जनता के बीच आने का पुनः मौका मिला है तो सबसे पहले कस्बे को साफ-सूथरा, रोशनी से जगमग, सभी वार्डो में अन्य विकास के कार्य बोर्ड के सभी सदस्यों की सहमति से करवाये जायेगें। अतिक्रमण, अवैध निर्माण आदि की शिकायत मिलने पर तुरंत कार्यवाही की जायेगी। वही राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का आमजन को ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलवाया जायेगा। प्रदेश सरकार के पट्टा अभियान के तहत अधिक से अधिक पट्टे देकर अभियान का सफल बनायेगें। ईओं चौधरी के कार्य ग्रहण करने के बाद में ठेकेदारों ने पुष्प गुच्छ, बूके भेंट कर स्वागत किया। ईओं वर्षा चौधरी के कार्यग्रहण करने पर चेयरमैन रामनिवास सैनी ने भी चौधरी को बधाईयां देकर कस्बे के विकास में पूर्ण सहयोग करने की बात कही। इस दौरान पार्षद संदीप सोनी, पार्षद प्रतिनिधी अमित अली कच्छावा, गोपाल कबाड़ी, ठेकेदार रवि बड़ीवाल, संदीप जीनगर, मनोज टांक, विनोद सैनी, गट्टू सैनी, नगरपालिका के विकास शाखा प्रभारी प्रकाश चंद चौधरी, संस्थापन शाखा के नाथूसिंह शेखावत, लेखा-शाखा प्रभारी घीसाराम बोराण आदि ने स्वागत किया।

Related Articles

Back to top button