पंचायत प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी
निर्माण कार्य रूकवा जताया ग्रामीणों ने आक्रोश
रतनगढ़ तहसील के गांव लोहा का है मामला
लोहा की संस्कृत स्कूल में चल रहा है कार्य
रतनगढ़ (सुभाष प्रजापत) घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग कर सरकारी धन का दुरूपयोग करने एवं शराब माफियाओं से साठ-गांठ कर पंचायत प्रशासन द्वारा उन्हें लाभ पहुंचाने का आरोप लगाते हुए आज ग्रामीण लामबद्ध हो गए तथा नारेबाजी करते हुए विरोध जताया। मामला रतनगढ़ तहसील के गांव लोहा की राजकीय संस्कृत स्कूल का है। लोहा की इस स्कूल में चार लाख से अधिक की राशि से चार दीवारी का निर्माण होना है तथा करीब एक सप्ताह पूर्व निर्माण कार्य भी शुरू हो गया। लेकिन ग्राम विकास अधिकारी द्वारा सरकारी धन का दुरुपयोग करते हुए कुछ लोगों से साठ-गांठ कर ली और स्कूल के अंतर्गत अंडाकार आने वाली करीब पौने बीघा भूमि को छोड़कर बाउंडरी वॉल बनाने का कार्य शुरू कर दिया। ग्रामीणों के विरोध एवं सुगम पोर्टल पर की गई शिकायत के बाद अधिकारी हरकत में आए और आनन फानन में जेसीबी बुलाकर नींव की खुदाई का कार्य शुरू किया, लेकिन दीवार की मजबूती को डर किनार करते हुए कार्य करने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए तथा निर्माण कार्य को रुकवा दिया और नारेबाजी कर आक्रोश प्रकट किया। इस संदर्भ में जब ग्राम विकास अधिकारी हरलाल से बात की, तो उन्होंने कहा कि घटिया निर्माण सामग्री लगाने की शिकायत निराधार है, जेईएन ने भी मौका मुआयना किया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की मांग को नजर अंदाज नहीं किया जा रहा है। उन्हें आश्वासन दिया गया है कि वे जैसा चाहे निर्माण कार्य करवा सकते हैं।