एस एफ आई ने सीटे बढाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
शिक्षा मंत्री के नाम
भादरा (सत्यनारायण भाकर) आज एस एफ आई तहसील कमेटी भादरा ने एस एफ़ आई जिला महासचिव रोहताश लोर के नेतृत्व में राजकीय महाविद्यालय प्राचार्य को शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि राजकीय महाविद्यालय नये स्तर के लिए प्रवेश प्रकिया शुरू हो गई है और भादरा के राजकीय महाविद्यालय में मात्र 200 सीटे है जबकि भादरा से हर साल लगभग दस हजार विद्यार्थी +12 पास करके आते है और हजारों विद्यार्थी राजकीय महाविद्यालय में प्रवेश लेने से बंचित रह जाते है जिसके कारण विधर्थियो को निजी महाविधालयो में प्रवेश लेने पड़ता ओर गरीब विद्यार्थी समय पर फीस जमा नही करवा पाने के कारण शिक्षा से बंचित रह जाते है। Sfi ने सीटे 200 से बढ़ा कर एक हजार करने की मांग की है ओर जल्द से जल्द मांग पूरी नही होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतवानी दी है।ज्ञापन सौंपते समय जिला महासचिव रोहताश लोर ,तहसील सचिव अनीश खान ,छत्रसंघ अध्य्क्ष संदीप पूनिया ,दिनेश मोठसरा jd पूनिया , आडवाणी पूनिया ,पपुराम भाम्भी, सुमित उजेनिया मनदीप गोदारा ,संदीप सहारण ,रोहताश आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।